कॉउंसलिंग करा चुके शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने अपनी इच्छानुसार विद्यालय पदस्थापित हेतु एक नया फॉर्मेट किया जारी, ये फॉर्मेट ऑनलाइन व ऑफलाइन करना होगा जमा
सक्षमता पास शिक्षकों की पोस्टिंग अब सितंबर माह के अंतिम सप्ताह हो पाएगा कियोंकि सितंबर माह के प्रथम सप्ताह तक कॉउंसलिंग की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. कॉउंसलिंग की प्रक्रिया खत्म होते ही शिक्षकों की पोस्टिंग शुरू कर दी जाएगी.
इसकी तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर एक फॉर्मेट तैयार किया है इसी फॉर्मेट के आधार पर शिक्षकों की पोस्टिंग की जाएगी
शिक्षा विभाग ने कॉउंसलिंग करा चुके सभी शिक्षकों के लिए एक फॉर्म तैयार किया है
इस फॉर्म मे शिक्षकों को अपनी पूरी जानकारी के साथ ही साथ अपनी पसंद के तीन विद्यालय का नाम इस फॉर्म मे भरकर e -shikshakosh पर अपलोड करना होगा फिर ऑफलाइन इस फॉर्म को BEO कार्यकय मे समर्पित करना है, सभी BEO इसे कम्पईल के जिला कार्यालय को उपलब्ध करेएंगे