बिहार की शिक्षा व्यवस्था का देखिये गजब का कारनामा, परीक्षा हुआ 500 अंक का विद्यार्थी को प्राप्त हुए 500 मे से 995 अंक,
जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय आए दिन अपने कारनाम को लेकर चर्चा में रहता है। कभी सेशन लेट तो कभी तो रिजल्ट देने में देरी को लेकर जेपी यूनिवर्सिटी अखबारों की सुर्खियों में रहता है।
वहीं अब जेपी यूनिवर्सिटी का नया कारनामा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बार जेपी यूनिवर्सिटी ने एक छात्र को 500 में से 955 अंक दे दिए हैं।
दरअसल, हाल ही में बीकॉम पार्ट 2 की एक मॉर्क्स सीट में यूनिवर्सिटी ने 500 अंकों के कुल पूर्णांक में से एक छात्र को 955 अंक दे दिए हैं। यह रिजल्ट जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
बता दें कि, यूनिवर्सिटी ने बीकॉम पार्ट 2 की परीक्षा के परिणाम में मॉर्क्स सीट जारी की, जिसमें छात्र को दिए गए अंक कुल पूर्णांक से कहीं अधिक थे। छात्र ने परीक्षा तो कुल 500 अंकों की दी लेकिन उसे कुल प्राप्तांक 955 अंक आए। वहीं अब विश्वविद्यालय के अधिकारियों का इस मामले में कहना है कि, इस तरह की गलतियाँ न सिर्फ छात्रों के भविष्य पर असर डाल सकती हैं, बल्कि यूनिवर्सिटी की छवि को भी प्रभावित करती हैं।
वहीं अब सोशल मीडिया पर छात्र का मॉर्क्स सीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर तरह तरह के प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। ट्विटर पर इसे ‘बिहार शिक्षक मंच’ ने शेयर किया है। छात्र के मॉर्क्स सीट के फोटो को शेयर कर बिहार शिक्षक मंच ने लिखा कि, “छपरा यूनिवर्सिटी का हाल – टोटल 500 में 955 मार्क्स दिये”। वहीं एक यूजर ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, “ये तो गजब हो गया, यूनिवर्सिटी वालों ने चमत्कार कर दिया”। बता दें कि बिहार में चल रही शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा में भी ऐसी ही त्रुटि देखने को मिली थी जब सक्षमता की जगह समक्षता लिखा प्रपत्र जारी हुआ है।