पटना जिले के 6063 शिक्षक अभी नहीं बना रहे हैं ऑनलाइन हाजिरी इन शिक्षकों के वेतन काटने का शिक्षा विभाग ने दिया आदेश
पटना जिले में कुल 22150 शिक्षक कार्यरत हैं इनमें से 6063 शिक्षक अभी ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनना शुरू किए हैं जबकि 16087 शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी बनाना शुरू कर दिया है सितंबर के बाद ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाने वाले शिक्षकों का वेतन काटने का आदेश शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है जुलाई में जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से हाजिरी को लेकर शक्ति बढ़ाने के बाद प्रतिदिन 4000 के करीब शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी एप्लीकेशन के माध्यम से दर्ज कर रहे हैं
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंध में बताया कि फिलहाल सितंबर तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपस्थित शिक्षक दर्ज करने की सुविधा है इसके बाद ऑफलाइन हाजिरी पूरी तरह से समाप्त कर दी जाएगी उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षकों से सत प्रतिशत एप्लीकेशन पर हाजिरी बनवाने का निर्देश भी दिया है
ऑनलाइन हाजिरी बनाना अनिवार्य है
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले शिक्षक अब इस शिक्षकोष पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी बनवाना अनिवार्य है जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले के 73% शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी बनाना शुरू कर चुके हैं जबकि 27% शिक्षक किन्ही कर्म से अभी तक वंचित हैं रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई की तुलना में अगस्त में ऑनलाइन हाजिरी बनाने में शिक्षकों की सहभागिता काफी बड़ी है जिले के कुल 3388 स्कूलों में 3237 स्कूलों के शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी बनाना शुरू कर दिया है रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि पुनपुन प्रखंड में सपोर्ट 20 नौबतपुर में 310 मोकामा में 280 मसूरी में 245 बख्तियारपुर में 254 विराट में 413 मंदिर में 510 धनुर्वा में 530 पालीगंज में 612 शिक्षक ही अगस्त माह में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कर पाए हैं