अनुकम्पा पर नियुक्ति के बदले घुस मांगना शिक्षा विभाग के बाबू को पड़ा बहुत महंगा, ACS ने की बाबुओ पर कड़ी करवाई
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के आदेश पर घूस मांगने वाले एक सरकारी सेवक को सस्पेंड कर दिया गया है. ACS के पास इसकी शिकायत पहुंची थी. इसके बाद उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
यह पूरा मामला पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से जुड़ा है.
निदेशक प्रशासन की ओर से आज ही इस संबंध में आज ही क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पटना को पत्र भेजा था. जिसमें कहा गया था कि मृत नियोजित शिक्षक स्वर्गीय राहुल कुमार की पत्नी गुड़िया कुमारी ने अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग को आवेदन दिया है. जिसमें मनोज कुमार – 3 लिपिक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पटना के खिलाफ अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के बदले में अवैध राशि की मांग कर रहे हैं.
पीड़िता की उक्त आरोप पर कर्मी के खिलाफ जांच पड़ताल में पाया गया कि अनुकंपा नियुक्ति के लिए गुड़िया कुमारी से अवैध राशि की मांग की गई है. इस आलोक में मनोज कुमार – ३ लिपिक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पटना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. निलंबन के दौरान आरोपी मनोज कुमार 3 को डीईओ कार्यालय कैमूर में मुख्यालय निर्धारित किया गया है.