फिर मिला 800 शिक्षकों का सर्टिफिकेट डाउट फूल, शिक्षा विभाग भी हैरान व परेशान 

फिर मिला 800 शिक्षकों का सर्टिफिकेट डाउट फूल, शिक्षा विभाग भी हैरान व परेशान 

 

बिहार के गोपालगंज जिला में सक्षमता परीक्षा पास कर चुके 800 शिक्षकों के कागजातों में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इन शिक्षकों को ‘डाउटफुल’ कैटेगरी में रखा गया है.

ऐसे शिक्षकों के कागजातों की जांच दोबारा की जाएगी. शिक्षा विभाग इसके लिए जल्द एक कमेटी बनाकर नया शेड्यूल जारी करेगा. बता दें कि 577 शिक्षकों के आधार कार्ड और एडमिट कार्ड में नाम अलग-अलग होने के कारण उनकी काउंसलिंग की प्रक्रिया रोक दी गई है. इनके लिए भी विभाग जल्द ही नया शेड्यूल जारी करने वाला है.

सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में डाउटफुल की श्रेणी में रखे गए 800 शिक्षकों के कागजात की जांच के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कमेटी गठित की जाएगी. नए शेड्यूल पर इन शिक्षकों का दोबारा काउंसलिंग कराई जाएगी. वहीं जिन शिक्षकों का आधार कार्ड तथा एडमिट कार्ड मिसमैच हैं, उनकी भी काउंसेलिंग नए शेड्यूल में होगी.

1 अगस्त से 13 सितंबर तक चली काउंसलिंग

बता दें कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों के कागजात की जांच के लिए काउंसलिंग की गई. सदर प्रखंड के बसडीला में स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र डीआरसीसी में बीते एक अगस्त से काउंसलिंग शुरू हुई, जो 13 सितंबर तक चली. इसमें शिक्षकों के सभी प्रमाणपत्रों की जांच की गई

6638 शिक्षकों ने की थी सक्षमता परीक्षा पास, काउंसलिंग के लिए पहुंचे 6544

राज्यकर्मी के दर्जे के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा में जिले के करीब सात हजार शिक्षकों ने हिस्सा लिया था. इसमें 6638 शिक्षकों ने परीक्षा पास कर ली. परीक्षा पास करनेवाले शिक्षकों में से 6544 शिक्षक काउंसलिंग कराने पहुंचे. इसमें से 577 शिक्षकों के आधार मिसमैच होने के कारण काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू भी नहीं हो सकी. 5964 शिक्षकों की काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई.

इस दौरान करीब 800 शिक्षकों के कागजात को डाउटफुल बताया गया. डीआरसीसी में काउंसलिंग को पहुंचे 577 शिक्षकों के आधार कार्ड और सक्षमता परीक्षा के एडमिट कार्ड में अंतर पाया गया. नाम में अंतर पाए जाने पर इनके काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई. इन शिक्षकों के लिए विभाग फिर से शेड्यूल जारी करेगा. ऐसे शिक्षकों को विभाग के नए शेड्यूल का इंतजार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *