e shikshakosh मे हुई गड़बड़ी, 13 व 14 अक्टूबर को राजयभर के लगभग शिक्षकों को अनुपस्थित बता रहा है e shikshakosh अप्लीकेशन, इसके कारण शिक्षकों को हुई टेंशन
लगभग बिहार के सभी शिक्षकों का अक्टूबर माह का दो दिन का कटेगा वेतन, इसमें शिक्षकों की नहीं है कोई भी गलती, शिक्षकों को समाने लगा वेतन कटने का डर
बिहार मे सरकारी शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन बन रही है, ऑनलाइन उपस्थिति बनाना सभी शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने अनिवार्य कर दिया है साथ ही ऑनलाइन उपस्थिति के आधार पर अक्टूबर माह का वेतन भुगतान करने का आदेश शिक्षा विभाग ने पहले ही कर दिया है
13 अक्टूबर और 14 अक्टूबर को लगभग बिहार के सभी शिक्षकों का ऑनलाइन उपस्थिति मे सभी शिक्षकों को अनुपस्थित दिखा रहा है.
13 व 14 अक्टूबर को ऑनलाइन उपस्थिति e shikshakosh पर दर्ज नहीं करने के कारण राजयभर के सभी शिक्षकों मे वेतन कटोति का डर सताने लगा है
प्रधानाध्यापक के लोग इन ID पर सभी शिक्षकों की उपस्थिति एप्लीकेशन पर दीखता है, सभी दिनों की उपस्थिति हेडमास्टर के ID पर दिख रही है लेकिन 13 व 14 अक्टूबर के दिन सभी शिक्षकों को अप्लीकेशन अनुपस्थित बता रहा है जबकि 13 व 14 अक्टूबर को सभी सरकारी स्कुल खुला हुआ है, इस दिन कोई छुट्टी भी घोषित नहीं है फिर भी शिक्षकों को अनुपस्थित दिखा रहा है