बिहार में फिर से शुरू हुई बड़े पैमाने पर BPSC शिक्षकों की नियुक्ति, अप्लाई करने के लिए हो जाएं तैयार, किस कैटेगरी में कितनी है सीटें, जानें…
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षा विभाग और SC-ST कल्याण विभाग, बिहार सरकार के तहत कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 के लिए रिक्तियों की संशोधित श्रेणीवार संख्या जारी की है।
आयोग ने सरकार से रोस्टर प्राप्त होने के बाद ये कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स जारी की। जिन उम्मीदवारों ने विज्ञापन संख्या 22/2024 के तहत स्कूल शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा (TRE 3.0) के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट -bpsc.bih.nic.in पर जाकर विस्तृत सूचना डाउनलोड कर सकते हैं।
छठ पूजा के पहले प्राप्त हो गया था रोस्टर
आयोग के पास छठ पूजा की छुट्टी में एक से 5वीं कक्षा और छठी से 8वीं तक रोस्टर प्राप्त हो गया था। नई वैकेंसी चार्ट में देखा जा सकता है कि अनारक्षित श्रेणी के सीटों में इजाफा हुआ है। महिलाओं को भी फायदा हुआ है।
घट गई सीटें
जहां पहले कक्षा 1-5 के लिए 28026 पदों पर आवेदन मांगे गए थे। वहीं अब बीपीएससी टीआरई 3.0 के तहत प्राथमिक विद्यालय में कुल 25505 पदों पर भर्ती होनी है जबकि वर्ग 6-8 के विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल 18973 पद हैं। पहले 19645 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसी तरह अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तहत कक्षा 1-5 तक के स्कूल अध्यापक के लिए 210 पद हैं। कक्षा 6-10 तक के विद्यालय अध्यापक के लिए कुल 126 पद हैं।
पुराने आरक्षण के अनुसार मांगे गए आवेदन
बता दें कि जब टीआरई 3 का विज्ञापन प्रकाशित किया गया तो उस समय 65 परसेंट आरक्षण के आधा पर आवेदन मांगे गए थे। लेकिन इस साल 20 जून को हाईकोर्ट ने आरक्षण बढ़ाने के फैसले को रदद कर दिया। जिसके बाद अब बीपीएससी की ओर से 50 फीसदी आरक्षण रोस्टर की पुरानी नीति के साथ इन्हें जारी किया गया है।
फिलहाल आरक्षण बढ़ाने का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट इस पर क्या फैसला देगा। इस पर आगे सबकुछ निर्भर होगा।