34 स्कूल के हेडमास्टर से मांगा गया स्प्ष्टीकरण
जिले के 34 स्कूल हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। शिक्षा सेवकों की ई-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बनाने पर डीपीओ साक्षरता संजय कुमार ने यह कार्रवाई की है।
अपर मुख्य सचिव के आदेश के आलोक में जुलाई में ही जिले के सभी टोला शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज के शिक्षा सेवकों को अलग-अलग विद्यालयों में सम्बद्ध किया गया। इन शिक्षा सेवकों को संबद्ध करते हुए सम्बद्ध विद्यालय के पोषक क्षेत्र अन्तर्गत विशेष अभियान चलाकर नामांकित बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सभी शिक्षा सेवकों की ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने को निर्देशित किया गया था। अबतक 34 शिक्षा सेवकों की ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही है।
डीपीओ ने कहा कि पत्र प्राप्ति के साथ ही इन सभी को अपना स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर कार्यालय में उपलब्ध कराना है कि किस परिस्थिति में इनके द्वारा अपने विद्यालय में सम्बद्ध शिक्षा सेवकों की ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराई जा रही है। जवाब नहीं देने की स्थिति में इनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई को लेकर सक्षम प्राधिकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी।