शिक्षकों को आसानी से मिलेगा लोन, सरकार दे रही 10 लाख रुपये का लोन, न कोई प्रोसेसिंग फीस,नहीं लगेगा कोई ब्याज, सरकार ने लॉन्च की नई स्कीम, इन तरह से ले सकते है लोन की राशि, इस तरह से करें आवेदन, इन कागजात की पड़ेगी जरूरत
फाइनेंशियल इमरजेंसी में पैसों की जरूरत किसी को भी पड़ सकती है। ऐसे में अधिकतर लोग लोन के विकल्प को चुनते हैं, लेकिन बैंकों या NBFC की ओर से लोन देने के बदले कुछ न कुछ गिरवी रखने व हाई इंटरेस्ट रेट्स के चलते लोगों को इसे लेने व चुकाने में काफी परेशानी होती है।
अब लोन की जरूरत पड़ने पर लोगों को इन मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि सरकार ने लोन देने की राह आसान कर दी है। अब जरूरतमंद लोग बिना कुछ गिरवी रखे लोन ले सकेंगे और कई तरह के खर्चे भी बचेंगे। इस लोन के लिए किसी गारंटर की भी जरूरत नहीं है।
लोन चुकाने में रहेगी आसानी-
दरअसल सरकार ने एक स्कीम (Mudra Loan) के जरिए लोन देने की यह योजना बनाई है। इस योजना ( PMMY) के तहत लोग लोन लेकर अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। इससे उनको मजबूत आर्थिक आधार मिलेगा। बिजनेस ग्रो करते ही वे आसानी से यह लोन चुका भी सकेंगे, क्योंकि इसमें लोन प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगती। इसलिए यह लोन सस्ता भी पड़ेगा और चुकाने में भी आसानी होगी।
सरकारी स्कीम के तहत दिया जा रहा लोन-
सरकार की ये स्कीम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (pradhan mantri mudra yojana) है, इसके तहत अपने कारोबार को भी आसानी से शुरू किया जा सकता है। इस स्कीम के तहत सरकार बिना गारंटी और बिना कुछ गिरवी रखे 10 लाख रुपए तक का लोन दे रही है। यह लोन देने के पीछे सरकार का मकसद है कि देश के अधिक से अधिक युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए।केंद्र सरकार ने इस स्कीम को करीब 9 साल पहले वर्ष 2015 में शुरू किया था। यहां पर यह बात गौर करने की है कि इस स्कीम (pm mudra yojana) के तहत नॉन-कॉरपोरेट और गैर-कृषि कार्यों के लिए लोन दिया जाता है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के कई फायदे हैं, जिनका लाभ उठाने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को जानना जरूरी है।
तीन तरह से ले सकते हैं लोन-
सरकार की इस स्कीम के तहत लोग तीन तरह से लोन (pm mudra loan yojana) ले सकते हैं। यानी सरकार की और से लोन देने के लिए तीन श्रेणी बनाई गई हैं। यह लोन सरकारी व प्राइवेट बैंकों के अलावा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, नॉन फाइनेंशियल कंपनी से लिया जा सकता है। इसके लिए अप्लाई करने के नियम भी तय किए गए हैं। सरकार की ओर से लोन की जरूरत, राशि आदि के हिसाब से श्रेणी बनाई गई हैं।
इसमें लोन की राशि की लिमिट (PM mudra yojana me laon ki limit)भी तय की गई है। पहली श्रेणी का लोन शिशु लोन (shishu loan) कहा जाता है, इसमें 50 हजार रुपए का लोन मिलता है। दूसरा किशोर लोन (kishor loan)है, जिसमें 5 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है। इसके बाद तीसरी कैटेगरी में लोन 10 लाख रुपए तक का ले सकते हैं, जो तरुण लोन (tarun loan) के नाम से जाना जाता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से मिलते हैं ये फायदे-
ये लोन तीनों ही प्रकार के लोन लेने के लिए कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती। ये कोलैटरल फ्री लोन (Collateral Free Loan) हैं। इन पर प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगती। इन तीनों तरह के लोन (pradhan mantri mudra loan yojana)चुकाने के लिए समय भी काफी मिल जाता है। 1 साल से लेकर 5 साल तक लोन का भुगतान किया जा सकता है। इसमें खास सुविधा यह भी है कि अगर 5 साल बाद भी कोई लोन चुकाने में असमर्थ रहता है तो अवधि को आगे बढ़वाया जा सकता है।
नहीं लगता कोई ब्याज-
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि इस स्कीम के तहत लोन राशि पर ब्याज नहीं लगता। हालांकि मुद्रा कार्ड (mudra card) के जरिए निकालकर खर्च की गई राशि पर आपको ब्याज चुकाना होगा। पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले भी इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं। इसमें भी तीन कैटेगरी में लोन (PM mudra loan yojana) देने का प्रावधान है, लेकिन हर एक में ब्याज दर अलग-अलग निर्धारित की गई हैं।
यह है आवेदन करने का तरीका-
इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए वेबसाइट mudra.org.in पर जाना होगा। लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए लोन लेने वाले को अपना यूजर नेम और पासवर्ड बनाना होगा। इसी से वेबसाइट पर लॉगिन किया जा सकता है। इसके बाद होम पेज पर तीनों कैटेगरी दिखेंगी। इनमें से आप जरूरत के हिसाब से व नियम को ध्यान में रखते हुए कैटेगरी चुन सकते हैं। इस प्रोसेस (PM mudra loan yojana) को पूरा करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद इसका प्रिंट निकालकर आपके पास रख लें, यह आपके लोन रिकॉर्ड के लिए बेहतर रहेगा।
इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत –
लोन के लिए अप्लाई करते समय लोन (PM mudra loan yojana) लेने वाले को अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्थायी और बिजनेस पते का प्रूफ अपलोड करना होगा। इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return), सेल्स टैक्स रिटर्न की कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो भी आपको अटैच करने होंगे। इस फार्म को आप नजदीकी बैंक में जमा करवा सकते हैं। बैंक की ओर से इस फार्म को वेरिफाई किया जाएगा। इसके बाद सभी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद एक माह में लोन की राशि मिलेगी।