एमडीएम का वीडियो बना रही शिक्षिका का मोबाइल एचएम ने छीना, वीडियो हुआ वायरल

एमडीएम का वीडियो बना रही शिक्षिका का मोबाइल एचएम ने छीना, वीडियो हुआ वायरल

 

जिले के कोटवा प्रखंड क्षेत्र के अहिरौलिया पंचायत अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षिका व हेड मास्टर का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. स्थानीय बीडीओ सरीना आजाद, सीओ मोनिका आनंद व थाना अध्यक्ष राजरूप राय द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप कर समझाने बुझाने के बाद भी मामला शांत होता नहीं दिख रहा है.

एमडीएम का बना रही थी वीडियो

दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की शिक्षिका अपना मोबाइल हेडमास्टर से मांग रही है और हेड मास्टर बार-बार कहने के बावजूद भी मोबाइल नहीं देने पर अड़े हुए हैं. इस मामले में शिक्षिका का आरोप है कि वह एमडीएम का वीडियो बना रही थी. इसके बाद हेडमास्टर अनूप कुमार ने उन्हें डांटते हुए खरी खोटी सुनाई और वीडियो बनाने से मना किया. शिक्षिका का कहना है कि घटिया भोजन को देखते हुए उन्होंने व्यवस्था में सुधार के लिए वीडियो बनाया. जिसका एचएम द्वारा विरोध किया गया और उनके साथ बदसलूकी की गई.

इसके अलावा दूसरे दिन भी वीडियो बनाने के प्रयास करने पर रसोईया ने भी शिक्षिका को भला बुरा कहा. इस मामले में शिक्षिका बबिता यादव का कहना है कि उन्होंने घटना की लिखित शिकायत डीईओ कार्यालय, स्थानीय थाना, ब्लॉक सहित पटना शिक्षा विभाग को प्रेषित कर दी है. अब देखना यह होगा कि इस मामले में शिक्षा विभाग सहित प्रशासन के अधिकारी का रुख क्या होता है. बहरहाल व्यवस्था सुधारने चली शिक्षिका खुद ही परेशान हो गई है. बताते चले की शिक्षिका उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, जो की बीपीएससी पास करके फरवरी 2024 में अहिरौलिया स्कूल में योगदान लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *