मुंगेर में सरकारी शिक्षक ने फांसी का फंदा लगाकर की ख़ुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम
मुगेर के एक सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। हालाँकि आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।
परिजनों के अनुसार शिक्षक मानसिक बीमारी से ग्रसित था।
पूरा मामला हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के संत टोला का है, जहां के निवासी नवीन कुमार जो कि सरकारी शिक्षक थे और मध्य विद्यालय दरियापुर हिंद में सरकारी शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। आज उन्होंने घर के फंखे में फंदा लगा आत्महत्या कर ली । पता चलने में पर परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक पहले से मानसिक तौर पर बीमार चल रहे थे। उनका इलाज रांची से चल रहा है। इसी बीच आज उन्होंने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। अपने पीछे उन्होंने दो बच्चे और एक पत्नी को छोड़ गए है।