बिहार के सरकारी स्कुल के शिक्षक नशे मे धुत होकर पहुंच गए स्कुल, स्कुल मे करने लगे उटपटांग हरकत, बच्चो ने पुलिस बुलाकर शराबी शिक्षक को कराया गिरफ्तार, शिक्षा विभाग ने लिया तुरंत संज्ञान
बिहार मे पूर्ण शराबबंदी का मजाक उड़ाते गुरूजी , क़ानून को ठेंगा दिखाते हुए शराब पीकर नशे मे स्कुल पहुंच गए मास्टर साहब, बच्चो ने फोन कर पुलिस बुलाई, मास्टर साहब हुए गिरफ्तार
शराबी शिक्षक का नाम अशोक रजक है। वह नेमुआ प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। ये स्कूल उदाकिशुनगंज, मधेपुरा में स्थित है।
घटना उस वक्त सामने आई जब प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप मंडल, उपाध्यक्ष हरिलाल मंडल, विधायक प्रतिनिधि देवनारायण राम समेत अन्य सदस्य स्कूल निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने जब शिक्षक से बात की, तो मुंह से शराब की गंध महसूस की। तुरंत इसकी शिकायत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को दी गई। सूचना मिलते ही पुअनि अजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और शिक्षक को हिरासत में लिया।
पुलिस ने शिक्षक अशोक रजक को थाने लाकर मेडिकल जांच कराई। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि शिक्षक ने शराब का सेवन किया था। इसके बाद आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधि ने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है, लेकिन ऐसे काम से शिक्षा का सम्मान गिरता है।
2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन इस घटना ने दिखा दिया कि कानून का पालन सरकारी सेवकों की तरफ से भी नहीं किया जा रहा। नियमों की अनदेखी और लापरवाही बढ़ती जा रही है। प्रशासन को निगरानी और अनुशासन को लेकर और कठोर होना पड़ेगा