80 से 90 किलोमीटर दूर से शिक्षक बना रहे ऑनलाइन हाजरी, हेडमास्टर भी इसमें पाए गए संलिप्त, जाँच मे मामला आया सामने 

80 से 90 किलोमीटर दूर से शिक्षक बना रहे ऑनलाइन हाजरी, हेडमास्टर भी इसमें पाए गए संलिप्त, जाँच मे मामला आया सामने 

 

गड़बड़ी करने वाले ऐसे शिक्षकों में से कई इसलिए पकड़ में आ रहे हैं वे कुछ ना कुछ साक्ष्य छोड़ दे रहे। मसलन, स्कूल में प्रवेश और निकलते समय अलग-अलग ड्रेस होते हैं।

प्रवेश के समय महिला शिक्षक हाजिरी बनाते, मगर निकलते समय उनकी जगह पुरुष शिक्षक होते हैं। 70 से 80 किलोमीटर दूर से हाजिरी बन रहीं है। दूसरी ओर स्कूल गए बिना शिक्षकों की हाजिरी बन जा रही है। इस चूक के कारण यह पकड़े जा रहे।

सबसे पहले स्कूल के हेडमास्टर की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहे है। सहायक शिक्षक की इस गड़बड़ी को संरक्षण दिया जा रहा है। दूसरी ओर निरीक्षण करने वाली व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

आखिर हेडमास्टर ऐसे शिक्षकों की रिपोर्ट क्यों नहीं तैयार करते हैं। अगर ऐसा किया जाता तो स्कूल के स्तर से ही मामला पकड़ में आ जाता। निरीक्षण करने वाले पदाधिकारी और हेडमास्टर भी कहीं न कहीं जिम्मेवार है।

कई शिक्षक लाइव तस्वीर की जगह अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो अपलोड कर रहे हैं। उमवि चंदौली हिंदी कटरा के शिक्षक मो.नेमातुल्लाह से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

ये स्कूल से 80-90 किलोमीटर दूर से ही मार्क आन ड्यूटी कर रहे हैं। मूल तस्वीर की जगह छद्म छवि का उपयोग किया गया था।

उमवि डुमरिया मोतीपुर की शिक्षक अमिता कुमारी उपस्थिति दर्ज करते समय अपनी सेल्फी की जगह सड़क या भवन की तस्वीर अपलोड कर रही हैं।

प्राथमिक विद्यालय मंसूरपुर बोअरिया की शिक्षक अमृता सिंह की उपस्थिति में भी गड़बड़ी मिली है। इनकी ओर से वीडियो के माध्यम से अपनी तस्वीर देकर उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है।

मास्क लगाकर दूसरे की और कैमरा ऑफ कर उपस्थिति दर्ज करा रहे शिक्षक

ई. शिक्षा कोष पर दर्ज उपस्थिति में यह भी खुलासा हुआ है कि कई शिक्षक छुट्टी से पूर्व ही विद्यालय से निकल जाते हैं।

उनकी जगह दूसरे शिक्षक मास्क लगाकर या दुपट्टा ओढ़कर हाजिरी बना देते हैं। उनके कपड़ों और अलग से अपलोड की गई तस्वीरों से ये गड़बड़ी पकड़ी में आई हैं। कई शिक्षक हाजिरी बनाते समय कैमरा भी आफ कर दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *