शिक्षिका के साथ दीनदहाड़े हो गया बहुत बड़ा कांड, CCTV मे कैद हुई पूरी करतूत
जिसे पुलिस ने जांच में शामिल कर लिया है। दरअसल, घटना रसूलपुर जियानी मोहल्ला की रहने वाली रिटायर्ड शिक्षिका मंजू कुमारी के साथ हुई।
बताया जा रहा है कि वह अपने पड़ोस की एक महिला के साथ बाजार से लौट रही थीं। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रास्ता पूछने के बहाने रोका। एक बदमाश ने गोबरसही का रास्ता पूछा और उसी दौरान मंजू कुमारी के गले से सोने की चैन झपट ली और फरार हो गए। पीड़िता मंजू कुमारी ने बताया कि बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने हुए था जबकि पीछे बैठा बदमाश चेहरे को बिना ढके था। जब तक वे शोर मचातीं, बदमाश मौके से निकल चुके थे।
जानकारी अनुसार घटना की सूचना तुरंत काजी मोहम्मदपुर थाना को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और बदमाशों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में दिनदहाड़े हो रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है और पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।