100 नंबर की परीक्षा में 257 अंक, 30 नंबर के प्रैक्टिकल में 225 आए; बिहार के कॉलेज में गजब हो गया
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी बिहार (बीआरएबीयू) में पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2023-25 में बड़ी संख्या में छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है।
आरडीएस कॉलेज में हिन्दी की एक छात्रा को 100 में 257 अंक दे दिए गए हैं। 30 नंबर के प्रैक्टिकल में छात्रा को 225 अंक आये हैं। इसके बाद भी छात्रा पास नहीं प्रमोटेड है। 100 से अधिक छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया है। रिजल्ट मंगलवार की देर शाम जारी किया गया।
नौ हजार छात्रों ने थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा दी थी। लगभग आठ हजार छात्रों ने परीक्षा पास की है। हिन्दी और अंग्रेजी के छात्रों का कहना है कि उनके रिजल्ट में गड़बड़ी है। विज्ञान संकाय के छात्रों ने भी गड़बड़ी की शिकायत की है। बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार का कहना है कि जिन विभागों से इंटरनल के अंक नहीं आये हैं, उन्हीं छात्रों के रिजल्ट पेंडिंग हुए हैं। छात्रा को 100 में 257 अंक कैसे आ गये, इसकी जांच कराई जाएगी। हम यह कोशिश कर रहे हैं कि अगली बार से किसी छात्र का रिजल्ट पेंडिंग नहीं हो।
रिजल्ट आने के बाद परेशान रहे छात्र
पीजी थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट आने के बाद से छात्र परेशान हैं। छात्रों ने कहा कि विवि और कॉलेज की गलती से उनका रिजल्ट फंस गया है। अब इसे ठीक कराने के लिए उन्हें विवि के चक्कर लगाने पड़ेंगे। पीजी में रिजल्ट की गड़बड़ी का मामला पिछले कई परीक्षाओं से सामने आ रहा है, लेकिन तमाम दावों के बाद भी विवि प्रशासन इसपर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। पिछलीबार पीजी की परीक्षा में कई छात्र को एक और दो नंबरों से फेल कर दिया गया था। इसपर अंकुश लगाने के लिए विवि ने हेड एग्जामनर की नियुक्ति की बात कही थी।
आवेदन सामान्य में, रिजल्ट दिव्यांग श्रेणी में
बीआरएबीयू में मंगलवार को जारी हुए वोकेशनल परीक्षा के रिजल्ट भी गड़बड़ी सामने आई है। प्रवेश परीक्षा में एक छात्र ने सामान्य कोटे में आवेदन किया था, लेकिन उसका रिजल्ट दिव्यांग कोटे में जारी किया गया है। कई और छात्रों ने भी रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत विवि में सीसीडीसी से की है। कई छात्रों के रिजल्ट के आगे नॉट क्वालिफायड लिख दिया गया है, जबकि ऐसा नहीं लिखना था। सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने बताया कि जो शिकायतें आई हैं, उन्हें ठीक किया जा रहा है।
पहले दिन एक-दो छात्र ही पहुंचे नामांकन लेने
बीआरएबीयू में बुधवार से वोकेशनल कोर्स में नामांकन शुरू हो गया। पहले दिन किसी कॉलेज में एक-दो तो किसी कॉलेज में एक भी छात्र नामांकन लेने नहीं पहुंचे। पहली मेरिट लिस्ट के तहत नौ जुलाई तक छात्रों को नामांकन ले लेना है। इसके बाद 10 जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी।
30 दिनों में बन जाएंगे पार्ट थ्री के पेंडिंग अंकपत्र
बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार ने बुधवार को परीक्षा विभाग के कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने डिग्री सेक्शन के कर्मियों से कहा कि वह छात्रों के हित के लिए दो घंटे अतिरिक्त काम करें। इसपर कर्मियों ने अपनी सहमति जताई। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि पार्ट थ्री के जो भी पेंडिंग मार्क्सशीट हैं, उन्हें 30 दिनों में तैयार कर कॉलेजों में भेज दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई छात्र बार-बार विवि आते हैं तो उनके काम को पूरा कर दिया जाये। छात्र को दोबारा विवि न आना पड़े, इसका उपाय किया जाये। छात्रों के आवेदन पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जरूर लिये जाएं। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि वेबसाइट पर एक हेल्पलाइन बनाया जायेगा, जिसपर छात्र अपने आवेदन अपलोड कर सकेंगे। उन्हें हार्ड कॉपी जमा करने के लिए विवि आने की जरूरत नहीं होगी।