मैट्रिक परीक्षा 2024 का डमी एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड ने किया जारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है डमी एडमिट कार्ड वेबसाइट secondary.biharbseb.com पर त्रुटि सुधार के लिए 14 नवंबर तक अपलोड रहेगा मैट्रिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपना नाम माता-पिता के नाम में कोई शब्द छूट गया हो तो सुधार कर सकते हैं लेकिन नाम में बदलाव नहीं कर सकते हैं ।
इसके साथ ही कोटी लिंग विषय जन्म तिथि फोटो या हस्ताक्षर में त्रुटि हो तो उसमें सुधार करवा सकते हैं त्रुटि सुधार संबंधित विद्यालय के प्रधान द्वारा किया जाएगा डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि पाई जाती है तो विद्यार्थी खुद उसे त्रुटि का सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ उसकी एक प्रति अपनी विद्यालय के प्रधान को उपलब्ध कराएंगे उसी के आधार पर विद्यालय के प्रधान द्वारा स्टूडेंट के विवरण में ऑनलाइन त्रुटि सुधार किया जाएगा किसी तरह की और सुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612232074 पर संपर्क कर सकते हैं
10 नवंबर तक भरे इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2024 का फाइनल फॉर्म
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक इंटरमीडिएट व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक बढ़ती है बिहार बोर्ड के अनुसार कई स्कूलों और कॉलेजों ने अभी तक मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए आवेदन नहीं भरा है ।
ऐसे में छात्रों के हित को ध्यान में रखकर कर से 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है इससे पहले इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर को समाप्त हो चुकी है वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है ।