5 साल का टूटा रिकॉर्ड 55000 छात्रवृत्ति के लिए आया आवेदन

 

 

5 5 साल का टूटा रिकॉर्ड 55000 छात्रवृत्ति के लिए आया आवेदन

राष्ट्रीय आय सन मेघा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023 में आवेदक ने पिछले 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है इस सुबह से 55675 छात्रों ने आवेदन जमा किया सबसे ज्यादा आवेदन समस्तीपुर जिला से 4276 जमा हुए वहीं मधुबनी जिला का दूसरा स्थान रहा मधुबनी जिला में 300069 छात्रों ने राष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है पटना जिले से कुल 2854 आवेदन आए हैं

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद इस छात्रवृत्ति परीक्षा को आयोजन करती है इसमें सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र शामिल होते हैं राज्य के 14626 स्कूलों के छात्रों ने आवेदन किया है स्कर्ट के अनुसार पिछले पांच साल की बात करें तो इस बार सबसे ज्यादा आवेदन जमा हुए हैं 2022 में 33684 आवेदन आए थे पिछले साल की तुलना में 20000 से अधिक आवेदन जमा हुए हैं सुबह से 5433 छात्रों का चयन किया जाता है

एक सप्ताह में 1700 से 55 हजार हुए आवेदन शिक्षा विभाग के अपरिमेय सचिव के पाठक के आदेश के बाद आवेदन करने की संख्या बढ़ने लगी जहां 3 नवंबर तक आवेदन की संख्या 1700 के लगभग थी तो दूसरी तरफ 10 नवंबर को इसकी संख्या 55000 से अधिक हो गई जिला शिक्षा कार्यालय ने तमाम लंबित आवेदन को सत्यापित करके स्कर्ट को भेज दिया है

राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद निदेशक सज्जन आर्य ने कहा कि इस बार पिछले कई साल से सबसे ज्यादा छात्रों ने मेघा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है 10 नवंबर आवेदन करने की अंतिम तिथि थी ज्यादातर स्कूलों में छात्रों से आवेदन करवाया है

राजभर में सबसे ज्यादा समस्तीपुर से 4276 छात्र छात्राओं ने किया आवेदन

मधुबनी जिला का दूसरा राजस्थान रहा राजभर में 300069 आवेदन हुए जाम

पटना जिला से 2854 आवेदन जमा किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *