माध्यमिक वह उच्चतर माध्यमिक में 11334 प्रधानाध्यापकों की होगी नियुक्ति :-शिक्षा मंत्री बिहार सरकार
राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 11334 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति होगी प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति भी बिहार लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा के आधार पर होगी
इसके पहले 6221 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा लिखित परीक्षा दी गई थी उसमें तकरीबन 6000 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए गए थे लेकिन बिहार लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा में मात्र 421 शिक्षक अभ्यर्थियों को ही सफलता हाथ लगी यानी तकरीबन 6000 पद खाली ही रह गए
इस बीच प्रधानाध्यापकों के 5334 नए पद भी कैबिनेट से स्वीकृत हो चुके हैं इनमें अगर पहले से खाली चल रहे 6000 पदों को जोड़ दिया जाए तो अब प्रधानाध्यापक के पदों की संख्या कल 11334 हो गई है ।
आपको याद दिला दूं कि शनिवार को शिक्षा दिवस के समझ में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर भी इस बात को बोल चुके हैं कि प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति बहुत जल्द होगी माना जा रहा है कि दिसंबर में दूसरे चरण के अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के तुरंत बाद प्रधानाध्यापकों की परीक्षा आयोजित की जाएगी और मार्च तक इनकी नियुक्ति कर इन्हें विद्यालय में योगदान कर दिया जाएगा