BSEB Bihar STET 2024: आवेदन करने की बढ़ी तिथि , अब इस तारीख तक अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

 

BSEB Bihar STET 2024: आवेदन करने की बढ़ी तिथि , अब इस तारीख तक अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब एसटीईटी के लिए 7 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि पहले आवेदन करने का लास्ट डेट 2 जनवरी 2024 तक ही थी.

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे बिहार बीएसईबी एसटीईटी 2024 के लिए वेबसाइट bsebstet2024.com से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

BSEB Bihar STET 2024: डमी एडमिट कार्ड

बता दें कि अभ्यर्थियों के डमी एडमिट कार्ड एसटीईटी की वेबसाइट bsebstet.com पर 6 जनवरी तक उपलब्ध रहेंगे. इस बीच अभ्यर्थी डमी एडमिट कार्ड देख सकते हैं और किसी तरह की गलती होने पर उसमें सुधार कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे एडमिट कार्ड 2023 बीएसएसटीईटी आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com से. डाउनलोड कर सकते हैं. यदि उम्मीदवार डमी एडमिट कार्ड में श्रेणी बदलना चाहते हैं तो उन्हें सुधार शुल्क का भुगतान करना होगा.

BSEB Bihar STET 2024: कैसे करें आवेदन

बीएसईबी बिहार एसटीईटी 2024 अधिसूचना पीडीएफ से अपनी योग्यता जांचें

नीचे दिए गए “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर या वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाएं

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें

आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें

आवेदन पत्र प्रिंट करें

परीक्षा का पैटर्न

बीएसईबी बिहार एसटीईटी 2024 के लिए पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला, अन्य दक्षताओं से होंगे. यानी कुल 150 प्रश्न होंगे. सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि 2:30 की होगी. बिहार एसटीईटी परीक्षा माध्यमिक कक्षाओं के लिए ली जाएगी. इसके लिए सिलेबस को तय किया गया है. पेपर- एक के अंतर्गत आने वाले विषय और उच्च माध्यमिक के लिए सिलेबस तय है. इसके तहत आने वाले विषयों की परीक्षा ली जाएगी. इसमें परीक्षार्थियों को पास होने पर फायदा मिलेगा. पेपर – एक के साथ ही दो में पास होने पर अभ्यर्थियों के लिए सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. पूरे जीवन भर के लिए यह सर्टिफिकेट मान्य होगा.

आवेदन शुल्क

जनरल/बीसी/ईडब्ल्यूएस (पेपर-1 या पेपर-2) रु. 960/-

जनरल/बीसी/ईडब्ल्यूएस (पेपर-1 और पेपर-2 दोनों) रु. 1440/-

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी (पेपर-1 या पेपर-2) रु. 760/-

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी (पेपर-1 और पेपर-2 दोनों) रु. 1140-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *