शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में जाने वालों की गांधी मैदान के गेट पर की जाएगी गहन जांच

शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में जाने वालों की गांधी मैदान के गेट पर की जाएगी गहन जांच

शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में आने वाले अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित की जाएगी इसके अलावा कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की तलाशी ली जाएगी 13 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा के दौरान पर मंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने बुधवार को यह निर्देश दिया संभालनालय सभागार में आईजी गरिमा मलिक डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह एसएसपी राजीव मिश्रा व अन्य अधिकारियों के साथ भी बैठक में आयुक्त ने बैठने की व्यवस्था तकनीकी प्रबंधन प्रोटोकॉल पार्किंग सुरक्षा व्यवस्था चिकित्सा सुविधा समेत हर बिंदु पर जरूरी दिशा निर्देश दिए

ड्रोन से की जाएगी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी

बैठक के बाद आयुक्त एवं आईजी ने डीएम एसपी व अन्य अधिकारियों के साथ गांधी मैदान का निरीक्षण भी किया सफाई अलग-अलग शौचालय शुद्ध पेयजल प्रकाश आदि की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया सुरक्षा के मध्य नजर कार्यक्रम की द्रोण से फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराई जाएगी बैठक में नगर आयुक्त अभिनेश कुमार पाराशर शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव आईपीआरडी के निर्देशक अमित कुमार आदि उपस्थित थे

पैदल आने वाले को दो गेटों से दिया जाएगा प्रवेश

जिलाधिकारी ने बताया की नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के लिए 9 कोषांग का गठन किया गया है सभी प्रशासनिक प्रबंध तेजी से किया जा रहे हैं गेट नंबर 10 से वहां से आने वाले व्यक्तियों का प्रवेश होगा गेट नंबर 4 व 5 से पैदल आने वाले प्रवेश करेंगे गेट नंबर 13 से मीडिया को प्रवेश दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *