25 जनवरी तक सभी सरकारी स्कूलों में हुई ठंडी की छुट्टी , जिलाधिकारी ने जारी किया ऑर्डर, 

25 जनवरी तक सभी सरकारी स्कूलों में हुई ठंडी की छुट्टी , जिलाधिकारी ने जारी किया ऑर्डर, 

बिहार में बढ़ रही सर्दी और शीतलहर के चपेट में पूरा बिहार आ गया है जिसके कारण घर से बाहर निकालना काफी मुश्किल लग रहा है ऐसी स्थिति को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर ने कक्षा 1 से कक्षा आठवीं तक के बच्चों के लिए सभी सरकारी वन्य की स्कूलों में 25 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है अत्यधिक ठंडी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है अभिभावक बच्चों को बाहर निकालने के लिए रोक रहे हैं इसलिए ठंडी को देखते हुए जिलाधिकारी पटना ने छुट्टी 23 जनवरी से बढ़कर 25 जनवरी कर दी है

सरकारी विद्यालय में ठंडी की छुट्टी को देखते हुए शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव काफी नाराज दिख रहे हैं उन्होंने छुट्टी से आने के बाद सभी जिलों के डीएम को सख्त पत्र जारी कर कहा कि जल्द से जल्द सभी स्कूलों की छुट्टी को रद्द करते हुए सभी सरकारी स्कूल खोलने का आदेश दिया जाए लेकिन इसी बीच नालंदा के जिलाधिकारी और पटना के जिलाधिकारी ने उनके आदेश को नहीं माना बल्कि उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य को पहले प्राथमिकता दी जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले प्राथमिकता बच्चों का स्वास्थ्य है जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है जान बचेगा तभी आगे कुछ हो पाएगा इसलिए पहले जीना जरूरी है

बिहार में आईएएस अधिकारी के.के. पाठक को शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद से ही विभाग चर्चा में है. इस बीच, शीत लहर और कड़ाके की ठंड को लेकर स्कूलों में आठ वर्ग तक की कक्षाओं में छुट्टी को लेकर अपर मुख्य सचिव और जिलाधिकारी में ठनती दिख रही है.

के.के. पाठक ने सवाल उठाए हैं कि बिहार में कैसी सर्दी या शीतलहर चल रही है जो सिर्फ स्कूलों पर ही गिर रही है, कोचिंग संस्थानों पर नहीं? पत्र में कहा गया है कि पिछले दिनों सर्दी और शीतलहर के चलते विभिन्न जिलों में भांति-भांति के आदेश जिला प्रशासन द्वारा निर्गत किये गए. इन आदेशों को देखने से यह प्रतीत होता है कि ये आदेश धारा-144 के तहत किए गए हैं.

इस पत्र के बाद पटना के जिलाधिकारी ने जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान के मद्देनजर 16 जनवरी 2024 के आदेश को विस्तारित करते हुए सभी निजी, सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग सेन्टर में वर्ग-8 तक शैक्षणिक गतिविधियों पर 23 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दे दिया. इसके बाद शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी सरकारी स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए.

उन्होंने कहा कि छुट्टी करने के पहले शिक्षा विभाग से निर्देश लेना अनिवार्य है. इधर, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने कहा कि ठंड को लेकर आठवीं तक स्कूलों, कोचिंग को बंद करने का आदेश न्यायिक है. शिक्षा विभाग के अधिकारी को पत्र निर्गत करने के पहले विधि विभाग से परामर्श लेना चाहिए था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *