सरकारी कर्मचारियों को सरकार देगी होली का तोहफा , 8000 रु से 27000 रु तक बढ़ जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी
7th Pay Commission DA Hike Update: एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेशनर्स के लिए अच्छी खबर है. सबकुछ ठीक रहा तो इस बार भी इनके वतन और पेंशन में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हो सकती है.
श्रम मंत्रालय की ओर से जारी महंगाई के AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़े आ चुके हैं. जनवरी से जून तक के AICPI इंडेक्स से उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो इनको मिलने वाला मौजूद महंगाई भत्ता (DA Hike) और महंगाई राहत (DR Hike) में 46 से बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा.
8,000 से 27,000 तक का फायदा
अगर ऐसा होता है तो सैलरी में सालाना 8,000 रुपये से 27000 रुपये तक का इजाफा हो सकता है. इससे केंद्र सरकार के 48 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और 67 लाख से अधिक पेंशनर्स को फायदा होगा.
महंगाई भत्ते और राहत में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में अगर 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी (7th Pay Commission DA Hike) होती है तो 18,000 रुपए की बेसिक वेतन पाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 720 रुपये प्रति महीने और 8,640 रुपए सालाना का इजाफा हो सकता है.
बेसिक सैलरी 18,000 रुपए प्रति महीना
बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को 46 प्रतिशत के आधार पर अभी 8280 महंगाई भत्ता मिल रहा है. अगर इसमें इजाफा हुआ तो ये बढ़कर 50% होगा तो कर्मचारियों के हाथ में 9000 आएंगे. इसका मतलब साफ है कि सीधे हर महीने सैलरी में 720 बढ़ जाएंगे. जबकि पूरे साल में 8640 की बढ़ोत्तरी होगी.
न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर DA में बढ़ोतरी का गणित
बेसिक सैलरी 18,000 रुपए प्रति महीना
नया महंगाई भत्ता (50%) 9000 प्रति महीने
अबतक महंगाई भत्ता (46%) 8280 प्रति महीने
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 9000-8280= 720 प्रति प्रति महीने
सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए सालाना
जबकि कैबिनेट सेक्रेटरी लेवल अधिकारी जिनकी बेसिक सैलरी 56,900 रुपये प्रति मंथ है उन्हें 2276 रुपये प्रति महीने और 27,312 रुपए सालाना का फायदा होने की उम्मीद है.
अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए पर DA में बढ़ोतरी का गणित
कर्मचारी की बेसिक सैलरी = 56,900 रुपए प्रति महीने
नया महंगाई भत्ता (50%) = 28,450 रुपए प्रति महीने
अबतक महंगाई भत्ता (46%) = 26,174 प्रति महीने
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा = 26,174-23,898 = 2276 प्रति महीने
सालाना सैलरी में इजाफा = 2276X12= 27312 रुपए सालाना
1 जनवरी 2024 से होगा लागू, एरियर भी मिलेगा
बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 1 जनवरी 2024 से लागू माना जाएगा. ऐसे में इन्हें मार्च की बढ़ी हुई सैलरी के साथ-साथ जनवरी और फरवरी के महीने का एरियर भी मिल सकता है. हालांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. आधिकारिक ऐलान के बाद ही साफ हो पाएगा कि इस बार डीए और डीआर में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है.
होली पर मिल सकता है तोहफा
केंद्र सरकार आमतौर पर होली से पहले मार्च महीने में महंगाई भत्ते में संशोधन यानी बढ़ोतरी का ऐलान करती है. इस साल होली 25 मार्च को है. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि उन्हें मार्च में बढ़ी हुई सैलरी के साथ-साथ जनवरी और फरवरी महीने का एरियर भी मिल जाएगा.