Bihar Niyojit Shikshak सक्षमता परीक्षा के बाद इस प्रक्रिया द्वारा शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में नियोजित शिक्षकों की होगी पोस्टिंग
Bihar Niyojit Shikshak News नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए आयोजित होने वाली सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों का पदस्थापन मेधा सूची के आधार पर शहरी क्षेत्र के स्कूलों में होगा।
इसको लेकर अपर मुख्य सचिव ने डीएम से शहरी क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों के विषयवार रिक्त पदों की सूची 29 फरवरी तक अनिवार्य रूप से मांगी है।
बीईओ ने बताया कि नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे और उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा।
बता दें कि पूर्व में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित दो चरणों की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में आयोग द्वारा चयनित शिक्षक अभी ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में ही योगदान दिए हैं। वहीं शहरी क्षेत्रों में भी कई ऐसे विद्यालय हैं, जहां नियोजित शिक्षकों का चयन हो जाने के बाद पद रिक्त हो गया है।
59 प्रकार के विषयों की ली जाएगी परीक्षा
जानकारी के अनुसार, सक्षमता परीक्षा के लिए बीपीएससी के टीआरई टू के अनुरूप सिलेबस तैयार किया गया है। कुल मिलाकर कक्षा एक से 12वीं तक में 59 विषयों की इसमें परीक्षा ली जाएगी। सक्षमता परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी, जिसको लेकर शिक्षक अभी से ही अभ्यास में जुट गए हैं। इधर शिक्षकों का आंदोलन भी सक्षमता परीक्षा के विरोध में जारी है।