अधिकारियों को भला बुरा कहते हुए के के पाठक का वीडियो हुआ वायरल , विधानसभा अध्यक्ष ने वीडियो जाँच के दिये आदेश ,
बिहार के वरिष्ठ IAS अधिकारी केके पाठक का एक वीडियो सामने आया है जिसकी वजह से उनके लिए नई मुश्किल आ गई है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है. इस वीडियो में केके पाठक ने बिहार के जूनियर अधिकारियों के साथ अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया साथ ही उन्होंने बिहार के अध्यापकों के लिए असभ्य शब्दों का प्रयोग किया है.
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव अमीर सुभानी और अन्य शीर्ष अधिकारियों को उनके पिछले वीडियो की जांच के लिए निर्देश दिए थे, जिसमें उन्होंने जूनियर अधिकारियों के साथ असभ्य भाषा का प्रयोग किया था.
अब जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें 1990 के बैच के IAS अधिकारी ने कहा कि लोग बेकार होते हैं और उन्हें गालियां सुनने पर ही कुछ समझ में आता है. सरकारी विभाग की एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान, पाठक ने कहा, ‘सभी सहकारिता हटा दो, हम 1 अप्रैल से सब कुछ खुद ही बाँट देंगे. ये लोग हमेशा यही कहते रहते हैं कि वह ‘सर’ करेगा या ये ‘सर’ करेगा. बिहार में कौन सामान्य व्यक्ति है? ‘ उन्होंने फिर रोहतास और बिक्रमगंज के अधिकारियों को डांटा. अधिकारियों से बात करते हुए, पाठक ने पूछा, ‘रोहतास कहाँ मार गया है?’ और उन्होंने बिक्रमगंज के एक अधिकारी से कहा, ‘सहकारी में बैठा बंदर ढूँढ़ो और उसे पकड़ो.’ उन्होंने जूनियर अधिकारियों के लिए अश्लील भाषा का उपयोग किया और उन्हें पैसे देकर काम करने के लिए कहा. पिछले गुरुवार को, उनका वीडियो ट्रैफिक नियमों की कमी के लिए बिहार प्रशासनिक अधिकारियों और राज्य के लोगों के खिलाफ वायरल हो गया था.
जिसके बाद पटना के सचिवालय पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.
पिछले वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (BASA) ने पाठक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. BASA के महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि दूसरे वीडियो में उनका (पाठक) उनके जूनियरों के प्रति असभ्य व्यवहार को दर्शाता है.