साक्षमता परीक्षा के आधार पर पकड़े गए 1250 नियोजित शिक्षकों में से 400 से अधिक नियोजित शिक्षक ने अपना सर्टिफिकेट सत्यापन के लिए नहीं लिया भाग
शिक्षा विभाग के बुलाने के बाद भी राज्य के विभिन्न जिलों के 400 से अधिक नियोजित शिक्षक सत्यापन कार्यक्रम के लिए नहीं पहुंचे इन सब की जिलावर सूची तैयार की जा रही है जल्द ही संबंधित जिलों को यह सूची भेज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी
जिलों के स्तर पर पूरे मामले की जांच होगी किन कर्म से वे शिक्षक सत्यापन के लिए नहीं पहुंचे हैं इसके बाद जिलों की रिपोर्ट के आधार पर विभाग आगे का निर्णय लेगा आपको बता दें की साक्षरता परीक्षा के आवेदन में राज में 1205 नियोजित शिक्षक ऐसे मिले थे जिनका बीटेक सीटेट अथवा स्टेट का रोल नंबर एक से अधिक का सामान था इन सभी नियोजित शिक्षकों को जांच के घेरे में लेते हुए विभाग ने चरणबद्ध तरीके से राज्य के मुख्यालय में बुलाया था
विभाग में बने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में एक-एक कर सभी शिक्षकों का सत्यापन किया गया यह कार्य विभाग में 10 मार्च से 23 मार्च तक चला लेकिन इस दौरान 400 से अधिक शिक्षक विभाग में सत्यापन कार्य के लिए पहुंचे ही रहे वही जो शिक्षक पहुंचे हैं उनके सत्यापन की रिपोर्ट सम्मानित कमेटी ने विभाग को सौंप दी है रिपोर्ट जिलों को जल्द ही भेदी जाएगी जिसका अध्ययन किया जा रहा है