राज्य में 2578 टोला सेवकों व तालमी मरकज की बहाली के रास्ता साफ, सभी DM व DEO को जून में ही बहाली करने का मिला आदेश, 22000 रू प्रतिमाह वेतन सहित मिलेगा कई लाभ 

राज्य में 2578 टोला सेवकों व तालमी मरकज की बहाली के रास्ता साफ, सभी DM व DEO को जून में ही बहाली करने का मिला आदेश, 22000 रू प्रतिमाह वेतन सहित मिलेगा कई लाभ 

 

राज्य  में 2578 शिक्षा सेवकों व तालमी मरकज की होगी भर्ती , इस  प्रक्रिया द्वारा शिक्षा सेवकों की बहाली करने जन शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के DM व DEO को दिया है निर्देश , जून माह में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश

 

राजभर में 2578 शिक्षा सेवकों की बहाली होने की मंजूरी शिक्षा विभाग ने देती है उक्त संबंध में जन शिक्षा निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि सभी डीएम को इस संबंध में पत्र भेजा जा चुका है जून में ही शिक्षा सेवकों की बहाली की प्रक्रिया पूरा करने का अनुरोध भी सभी जिला पदाधिकारी से किया गया है

ताल्मी मरकज केंटो में 1465 तो 1113 शिक्षा सेवकों की बहाली की जानी है बात करें नालंदा जिले की तो उत्थान केंद्र में 448 ताल्मी मार्केट केदो में 101 शिक्षा सेवकों कार्यरथें जबकि राजभर के तमाम उत्थान केदो में 18467 तो ताली मार्केट केदो में 8058 शिक्षा सेवक पहले से ही तैनात हैं

निदेशक अनिल कुमार ने सभी जिला पदाधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा है कि महादलित दलित व अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत जिलों में उत्थान केदो व तालिमी मरकज केदो में शिक्षा सेवकों के रिक्त पदों पर शिक्षा सेवकों के चयन की प्रक्रिया शुरू कराई गई थी कई जिलों में शिक्षा सेवकों का चयन कर प्रशिक्षण भी कर लिया गया था लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण कई जिलों में शिक्षा सेवकों के चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा चुकी थी शिक्षा विभाग के आप प्रमुख सचिव के आदेश पर चुनाव आचार संहिता समाप्त होने पर तत्काल अधिक पदों के विरुद्ध चयन प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया गया है

इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से बात करने पर बताया गया की महान दलित व दलित टोला के सर्वे की सूची सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांगी गई है 10 प्रखंड के वीडियो ने सूची नहीं भेजी है इस वजह से रिक्ति का संधारण नहीं हो सका है संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से फिर से सूची मांगी गई है ताकि निर्धारित समय पर शिक्षा सेवकों की बहाली की प्रक्रिया पूरी की जा सके

शिक्षा सेवकों को ₹22000 प्रतिमा वेतन दिया जाता है इसके साथ ही प्रतिवर्ष 5% की वेतन में इंक्रीमेंट की जाएगी साथ ही साथ शिक्षा सेवकों को ऐप का भी लाभ दिया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *