20 जून से STET की परीक्षा 15 जून को आएगा एडमिट कार्ड, 26 जून से सक्ष्मता परीक्षा 2.0 , 20 जून को आएगा एडमिट कार्ड , इस बार एडमिट कार्ड में किया गया है बड़ा बदलाव , इस तरीके से डाऊनलोड होगा इस बार एडमिट कार्ड
20 जून से STET व 26 जून से सक्ष्मता 2.0 होगी आयोजित, BSEB अध्यक्ष आनन्द किशोर ने संशोधित परीक्षा रूटिन किया जारी
Bihar Sakshamta Pariksha 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज बिहार सक्षमता परीक्षा (द्वितीय) की तिथियों की घोषणा की है। परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा की गई है।
घोषित तिथि के अनुसार यह परीक्षा 26 जून, 2024 से 28 जून, 2024 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 85 हजार से भी अधिक शिक्षक शामिल होंगे।
परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इसके लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
प्राथमिक विद्यालय के (कक्षा 1-5) शिक्षक अभ्यर्थियों, मध्य विद्यालय के (कक्षा 6-8) के शिक्षक अभ्यर्थियों, माध्यमिक विद्यालय के (कक्षा 9-10) के शिक्षक अभ्यर्थियों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के (कक्षा 11-12) के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए आयोजित इस परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिसके लिए 2:30 घंटे का समय निर्धारित है।
Bihar STET 2024: माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तिथि
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 18 जून को किया जाना था, जोकि अब 20 जून को पुनर्निधारित कर दिया गया है। बिहार एसटीईटी परीक्षा का आयोजन 20 जून को पूर्वनिर्धारित केंद्रों पर दो पालियों में किया जाएगा। इसके लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को पहले जारी प्रवेश पत्र ही साथ लाना होगा।
Bihar STET Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
- यहां पर दिख रहे बिहार एसटेट पेपर 2 एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- एडमिट कार्ड देखने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
-
भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।