ऑनलाइन हाजिरी बनाने में शिक्षक कर रहे हैं चालाकी लोकेशन बदलकर घर से ही बना रहे हैं अटेंडेंस , ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कर सेवा समाप्त करने ACS ने दिया आदेश
गेट लोकेशन बदलकर स्कूल क्षेत्र से बाहर अटेंडेंस बनाने वाले शिक्षकों की चालाकी नहीं चलेगी शिक्षकों की इस चालाकी की जानकारी मिलते ही बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक भी कार्तिकेय धनजी ने इस पर शक संज्ञान लिया है राज्य मिस प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने इसको लेकर पत्र भी जारी कर दिया है जिसमें राज्य भर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को निर्देश दिया गया है
अगर कोई शिक्षक ऐसा करते हुए पकड़े जाते हैं तो उन पर विभागीय कार्रवाई करें इसके अलावा यह भी निर्देश दिया गया है कि अगर कोई शिक्षक जानबूझकर मोबाइल सेटिंग में छेड़छाड़ कर कैमरा लोकेशन या अन्य फंक्शन को डिसेबल कर रहे हैं या वीडियो बनाकर अप के संचालन का दुष्प्रचार कर रहे हैं तो उन पर भी कार्रवाई करें
दरअसल भागलपुर जिले के कहलगांव प्रखंड के चांदीपुर स्थित एक विद्यालय के शिक्षक द्वारा शनिवार को घर बैठे गेट लोकेशन बदलकर अटेंडेंस बनाने का मामला सामने आया था इसके बाद बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक ने या आदेश जारी किया कि मिस प्रभारी मनोज शाही ने बताया कि शिक्षा कोष में लगातार सॉफ्टवेयर के अपग्रेडेशन का काम चल रहा है