ACS एस शिद्धार्थ ने राज्यभर के सरकारी स्कूलों में नया छुट्टी कलेंडर बनाने हेतु कमिटी की गठित, 15 दिनों में कमिटी तैयार करेगी नई छुट्टी कैलेंडर
फिर से शिक्षकों को मिलेगी दुर्गा पूजा, दीपावली, गर्मी आदि पर्व त्योहारों की छुट्टी , नया छुट्टी कैलेंडर बनाने के ACS महोदय गठित की कमिटी
शिक्षा विभाग में केके पाठक की जगह नए एसीएस बने एस सिद्घार्थ अब पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं। न सिर्फ वह स्कूलों के निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं। बल्कि उसके साथ ही लगातार कई बड़े फैसले भी ले रहे हैं।
जिसमें सबसे महत्वपूर्ण स्कूलों में स्कूलों में छुट्टियों के कैलेंडर के निर्धारण को लेकर कमेटी का निर्धारण है।
बता दें कि स्कूलों में IAS के के पाठक ने स्कूल में छुट्टी की कटौती कर बिहार सरकार की काफी किरकिरी कराई थी। अब ACS डॉ. सिद्धार्थ ने इसके लिए एक नया रास्ता अपनाया है। शिक्षा विभाग में स्कूल कैलेंडर के लिए नई कमेटी बनाई है। स्कूल कैलेंडर 2024-25 के लिए यह कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी अवकाश तालिका का निर्माण करेगी। बिहार के पर्व-त्योहार खासकर महिलाओं को ध्यान में रखकर कैलेंडर 2024-25 बनाएगी।
इस कमेटी को लेकर शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि शिक्षा विभाग के सचिव कमेटी के अध्यक्ष होंगे। तीन सदस्यीय टीम में शिक्षा परियोजना निदेशक, प्राथमिक शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक सदस्य बनाए गए हैं। यह समिति 15 दिनों के अंदर कैलेंडर 2024-25 तैयार कर शिक्षा विभाग को सौंपेंगे। कैलेंडर 2024-25 पर शिक्षा मंत्री मुहर लगाएंगे।