बिहार में टी-शर्ट पहनकर स्कूल गए 2 शिक्षकों पर गिरी गाज,

बिहार में टी-शर्ट पहनकर स्कूल गए 2 शिक्षकों पर गिरी गाज,

बिहार में शिक्षा विभाग का एक बार फिर सख्त एक्शन दिखा है. बेतिया में टी-शर्ट पहनकर स्कूल पहुंचने वाले दो शिक्षकों पर गाज गिरी है. इतना ही नहीं बल्कि 46 शिक्षकों से डीईओ ने स्पष्टीकरण मांगा है.

शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन हाजिरी में गड़बड़ी पकड़ने के बाद 46 शिक्षकों की लिस्ट बनाकर दो दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा है. शिक्षा विभाग की ओर से हुई इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा है. यह पत्र बीते मंगलवार (24 सितंबर) को जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जारी किया गया है.

बताया जाता है कि टी-शर्ट पहनकर स्कूल जाने वाले जिन दो शिक्षकों पर कार्रवाई हुई हैं उनमें मैनाटांड़ प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरापुर के शिक्षक चंदन कुमार और पवित्र प्रामाणिक हैं. 19 सितंबर को ये दोनों शिक्षक टी-शर्ट में स्कूल पहुंचे थे और अपनी हाजिरी बनाई थी. वहीं दूसरी ओर ई-शिक्षा कोष एप पर कई शिक्षकों की उपस्थिति में गड़बड़ी पाई गई. करीब 46 शिक्षक इस लिस्ट में हैं जिनकी तस्वीर स्कूल में नहीं ली गई थी. यह भी कहा गया है कि किसी ने घर से तस्वीर ली है तो किसी ने ऑटो रिक्शा में ली है.

डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने की कार्रवाई

मामला संदेहास्पद होने के बाद पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने यह कार्रवाई की है. बता दें कि सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष मोबाइल एप के माध्यम से हर दिन उपस्थिति दर्ज करानी होती है. इसी के आधार पर एक अक्टूबर 2024 से वेतन भुगतान होना है. लगातार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के प्रयास को लेकर इस तरह के तमाम निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

उधर जारी किए पत्र में यह साफ कहा गया है कि शिक्षक/शिक्षिका दो दिनों के अंदर अपने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से कार्यालय को उपलब्ध कराएं. संतोषप्रद स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में ई-शिक्षा कोष मोबाइल एप में फर्जीवाड़ा कर उपस्थिति दर्ज करने अथवा जानबूझकर उपस्थिति में गड़बड़ी करने के आरोप में उक्त तिथि में वेतन कटौती कर कठोर अनुशासनिक एवं विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इसे अत्यावश्यक समझें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *