ऑनलाइन उपस्थिति में गड़बड़ी पर 7099 शिक्षकों को विभाग ने भेजा नोटिस, लोकेशन से पकड़ा गया शिक्षक

ऑनलाइन उपस्थिति में गड़बड़ी पर 7099 शिक्षकों को विभाग ने भेजा नोटिस, लोकेशन से पकड़ा गया शिक्षक

 

 

वैशाली जिले की किसी शिक्षक का लोकेशन गुरुग्राम हरियाणा तो किसी शिक्षक का लोकेशन दिखा रहा है पटना ऐसी स्थिति में ऑनलाइन उपस्थिति में गड़बड़ी करने पर 7099 शिक्षकों को शिक्षा विभाग में भेजा नोटिस 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब

तकनीक के सहारे विद्यालय में शिक्षकों की नियमित एवं स्वास्थ्य में उपस्थिति सुनिश्चित करने में ड्यूटी शिक्षा विभाग के सामने कई चौंकाने वाले तथा उनके तत्व उजागर हुए हैं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कुमार शशि रंजन ने पत्र जारी कर पोर्टल श्री दर्ज करने में पाई गई गड़बड़ियों के आधार पर 7099 शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की है आज स्पष्टीकरण का उत्तर देने की अंतिम तिथि है उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया तो शिक्षकों को वेतन कटौती समेत अनुशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी

जिला शिक्षा विभाग में 1 से 8 अक्टूबर के बीच की शिक्षकोष पोर्टल पर दर्ज उपस्थिति का अवलोकन किया तो पता चला कि कई शिक्षक दानापुर पटना समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में बैठे हैं और पोर्टल पर फर्जी तरीके से ऊपर से दर्ज कर रहे हैं हाजीपुर की एक शिक्षिका ने हद तो कर दी उन्होंने 2 दिन की उपस्थिति मार्ग और ड्यूटी हरियाणा के गुरुग्राम से ही पोर्टल पर अपलोड कर दी

वही भागलपुर के दो शिक्षकों तथा फतेहपुर प्रखंड के दो शिक्षकों के विद्यालय आने के समय के पहले बाहर जाने का समय अपलोड है कई गुरु जी अधिक चालाक हैं उन्होंने अपना मोबाइल साथी शिक्षकों या विश्वास छात्रों को दे रखा है जो उनके बदले उनके विद्यालय की लोकेशन से उपस्थित बना रहे दे रहे हैं आदतन फोटो की बजाय फाइल फोटो अपलोड कर दी जा रही है

इधर गोपालगंज जिले के कटिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया की भी एक शिक्षिका पोर्टल पर विगत 5 से 23 सितंबर तक बिना विद्यालय आए अपनी फाइल फोटो अटैच कर उपस्थित बनती रही है उनसे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विगत 5 अक्टूबर को स्पष्ट करें पूछा है

शिक्षकों को पोर्टल पर अपने लोगों या प्रधानाध्यापक के मोबाइल में स्कूल लोगों के माध्यम से विद्यालय प्रांगण में उपस्थिति दर्ज करने का विकल्प चुनने के बाद सेल्फी यानी फोटो लेकर अपलोड करना होता है फिर छुट्टी के समय 4:30 पर पोर्टल पर लोगों से आउट होना होता है व्यवस्था ऐसी है कि वह मोबाइल एप्लीकेशन विद्यालय की 5 मीटर की परिधि में ही संचालित किया जा सकता है

एप्लीकेशन से 8 अक्टूबर तक होटल पर उपस्थित से संबंधित आंकड़े

लोगों से आउट नहीं करने वाले शिक्षकों की संख्या 5275

समय से पहले लोगों से आउट होने वाले शिक्षकों की संख्या 700

पिछले सप्ताह के किसी दिन का अनुपस्थित शिक्षकों की संख्या 864

विद्यालय के बाहर उपस्थिति दर्ज करने वालों की संख्या 260 है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *