अब इस तारीख से BPSC TRE 03 BPSC HEADMASTER का होगा कॉउंसलिंग, शिक्षा विभाग ने फिर से जारी किया नया आदेश

अब इस तारीख से BPSC TRE 03 BPSC HEADMASTER का होगा कॉउंसलिंग, शिक्षा विभाग ने फिर से जारी किया नया आदेश

 

 

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रधानाध्यपक के लिए ली गई परीक्षा पास करनेवाले शिक्षकों की काउंसलिंग की तिथि में शिक्षा विभाग ने संशोधन किया है। शिक्षा विभाग के अनुसार जहां पूर्व में काउंसिलंग की तिथि 20 -21 दिसंबर के बीच होनी थी।

वहीं अब इसे बदल दिया गया है। हेडमास्टरों की काउंसलिंग की नई तिथि 20 से 22 दिसंबर कर दी गई है।

इस तरह टीआरई – 3 पास करनेवाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की तिथि में संशोधन किया गया है। जहां पहले उनकी काउंसलिंग 23-28 दिसंबर के बीच होनी थी। वहीं नई तिथि के अनुसार 9-16 जनवरी के बीच होगी। काउंसलिंग के लिए जिले का निर्धारण बीपीएससी द्वारा किया जाएगा।

बता दें कि प्राइमरी स्कूल के लिए 21911, मीडिल स्कूल के लिए 16959 अभ्यर्थी और कक्षा 9-10 के 15250 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी।

इसी तरह सक्षमता परीक्षा द्वितीय पास करनेवाले अभ्यर्थियों की काउंसिलंग 30 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *