राजयभर के 75 हजार सरकारी स्कूलों मे आज से हेडमास्टर साहेब के साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों को MDM गुणवत्ता कि रिपोर्ट पर करना होगा अपना हस्ताक्षर, MDM मे गड़बड़ी मिलने पर शिक्षकों पर भी होंगी करवाई
जिले के प्राथमिक और मध्य समेत 1721 प्रारंभिक विद्यालयों में 15 फरवरी से विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की ओर से जारी नए मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन खिलाया जाएगा।
इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। साथ ही बच्चों को दिये जाने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता से स्कूल में मौजूद प्रधानाध्यापक तथा अन्य सभी शिक्षक भी संतुष्ट हैं, इसके लिए उन्हें एमडीएम रिपोर्ट (प्रमाण पत्र) पर हस्ताक्षर भी करना होगा। हस्ताक्षर नहीं करने पर उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा।
इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और स्कूलों के प्रधानाध्यापक तथा प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है। एमडीएम रिपोर्ट पर 10 फरवरी से एचएम समेत स्कूल में मौजूद अन्य शिक्षकों को भी हस्ताक्षर करना है। इधर, मध्याह्न भोजन निदेशालय की ओर से जारी निर्देश के अनुसार स्कूलों में मौजूद रहने वाले शिक्षक अगर मध्याह्न भोजन रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे तो उन्हें शिक्षा विभाग अनुपस्थित मान लेगा।