यूपी से आकर बिहार में शिक्षक बने तीन गुरू पकड़े गए, आरक्षण पाने के लिए किया बड़ा घालमेल, बनाया बिहार का नकली आधार कार्ड
गूसराय में TRE 3 में बीपीएससी की परीक्षा में पास हुए तीन फर्जी अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से काउंसलिंग के दौरान की गई है।
फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तार होने के बाद शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया।
आधार कार्ड से की थी छेड़-छाड़
घटना के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि आज बेगूसराय में TRE 3 की नियुक्ति के लिए शिक्षकों का काउंसलिंग किया जा रहा था। तीनों अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इन पर आरोप है कि ये लोग फर्जी तरीके से बिहार का आधार कार्ड बनवाकर यहां आरक्षण का लाभ लेकर नियुक्ति पाना चाहते थे। काउंसलिंग के दौरान जब उन लोगों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र के साथ-साथ जब इनके आधार कार्ड की जांच की गई तो पाया गया कि इनलोगों ने आधार कार्ड के साथ छेड़-छाड़ कर के अपना पता बदल दिया था। इस दौरान तीनों को फर्जी शिक्षा अभ्यर्थी घोषित करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया। अब नगर थाना में प्राथमिक दर्ज कर इनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के आने से पहले कार्यालय से एक अभ्यर्थी फरार
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इन लोगों पर लगातार हम लोग नजर बनाए हुए हैं। हम लोग काउंसलिंग के दौरान काफी सतर्क रहते हैं। गिरफ्तार किये गये शिक्षक अभ्यर्थियों में पप्पू कुमार भारती, अखिलेश कुमार, शिव शंकर गोंड एवं दीपक कुमार शामिल हैं।
ये चारों शिक्षक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जो कि टीआरई 3 की वैकेंसी निकलने के बाद फर्जी तरीके से आधार कार्ड बिहार का बनाकर आरक्षण का लाभ लेने के लिए दस्तावेज लगाए थे। जिसकी काउंसलिंग के दौरान जांच पड़ताल की गई तो शिक्षक अभ्यर्थी धाराएं। जिसमें से दीपक कुमार भागने में सफल रहे। इन सभी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज शिक्षा विभाग के द्वारा कराई जा रही है।