बिहार के एक सरकारी स्कुल के शिक्षक ने पाकिस्तान के फेवर मे कही ऐसी बात की शिक्षा विभाग की उड़ गईं नींद, अब इस शिक्षक पर करवाई करने मे जुटी विभाग

बिहार के एक सरकारी स्कुल के शिक्षक ने पाकिस्तान के फेवर मे कही ऐसी बात की शिक्षा विभाग की उड़ गईं नींद, अब इस शिक्षक पर करवाई करने मे जुटी विभाग

 

एक सरकारी शिक्षक और पाकिस्तान के प्रति प्रेम व्यक्त करने वाला संदेश, लोग इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी देश में तनावपूर्ण माहौल है, जवान शहीद हो रहे हैं। हालात जानने के बावजूद शिक्षक होते हुए इस तरह का पोस्ट व्हाट्सएप्प ग्रुप में लिखना समक्ष के परे है।

14 मई को ग्रुप में किया पोस्ट: यह घटना महाराजगंज ब्लॉक के मकतब रतनपुरा प्राथमिक विद्यालय में हुई। शिक्षक नसीर अहमद ने 14 मई की शाम महाराजगंज नाम के बीआरसी एचएम व्हाट्सएप ग्रुप में “आई लव यू पाकिस्तान” लिखा। यह मैसेज देखते ही देखते इलाके में चर्चा का विषय बन गया।

शिक्षक के संदेश से आक्रोश: इस पोस्ट ने ग्रुप में मौजूद साथी शिक्षकों को चौंका दिया और नसीर अहमद की मंशा पर कई सवाल उठने लगे। शुरू में तो उन्होंने इन सवालों का जवाब नहीं दिया। बाद में उन्होंने माना कि यह एक गलती थी, लेकिन उनके इरादों पर संदेह बना रहा।

नसीर अहमद का स्पष्टीकरण: इस घटना के बाद शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग बढ़ रही है। लोग उनके पोस्ट की विवादास्पद प्रकृति के कारण उन्हें निलंबित करने और एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। जब इस स्थिति के बारे में पूछा गया तो नसीर अहमद ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा, “गलती से पोस्ट हो गया है।”

शिक्षक के स्पष्टीकरण पर लोगों का कहना है कि यह चिंता का विषय है कि अगर शिक्षकों द्वारा इस तरह के बयान दिए गए तो इससे समाज में किस तरह का संदेश जाएगा। यह प्रकरण भारत-पाकिस्तान संबंधों की संवेदनशीलता की बात है।

ऐसे में सार्वजनिक हस्तियों के इस तरह के कामों का समाज पर काफी महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। समाज में माहौल बिगड़ सकता है, इसलिए इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई होनी चाहिए, या फिर शिक्षक को माफी मांगनी चाहिए। इस तरह की हरकत से यही लगता है कि शिक्षक में शिक्षा की कमी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *