बिहार मे 1 से 12 तक के शिक्षकों के वेतन स्लेब मे होगा बदलाव, मुख्यमंत्री ने दिया आदेश, चुनाव से शिक्षकों के वेतन मे होंगी बढ़ोतरी

बिहार मे 1 से 12 तक के शिक्षकों के वेतन स्लेब मे होगा बदलाव, मुख्यमंत्री ने दिया आदेश, चुनाव से शिक्षकों के वेतन मे होंगी बढ़ोतरी

 

 

शिक्षकों को मिलेगा चुनावी वर्ष का सौगात, सभी शिक्षकों के वेतन मे होंगी बढ़ोतरी, मुख्यमंत्री ने दिया आदेश, तैयारी मे जुटा विभाग

 

बिहार में कार्यरत करीब ढाई लाख विशिष्ट शिक्षकों के लिए एक बड़ी राहत और खुशखबरी सामने आई है। राज्य सरकार ने इन शिक्षकों को सेवा निरंतरता (Service Continuity) का लाभ देने का फैसला लिया है।
इसके चलते न केवल उनका वेतन बढ़ेगा, बल्कि उन्हें वरीयता (Seniority) का लाभ भी मिलेगा, जिससे उनके भविष्य की नौकरी और पदोन्नति पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
कौन हैं ‘विशिष्ट शिक्षक’?

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा (Competency Test) को पास कर जो नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी बने हैं, उन्हें अब “विशिष्ट शिक्षक” कहा जाता है। इसमें निम्नलिखित श्रेणियों के शिक्षक शामिल हैं: कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक, कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक, कक्षा 9 से 10 तक के शिक्षक, कक्षा 11 से 12 तक के शिक्षक। इन शिक्षकों को पहले नियोजित शिक्षक के रूप में कम वेतन और सीमित अधिकार मिलते थे, लेकिन सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दिया गया।

क्या होगा बदलाव?

विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ न मिलने के कारण उन्हें वेतन संरक्षण (Pay Protection) नहीं मिल पा रहा था। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा था और वरीयता में भी पीछे रह जाना पड़ रहा था। अब शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि: सभी विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता दी जाएगी। उनका वेतन नए सिरे से तय किया जाएगा। वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए उनसे आपत्तियाँ ली जाएंगी। जांच के बाद बकाया वेतन का भी भुगतान किया जाएगा।

कब से मिलेगा लाभ?

शिक्षा विभाग के अनुसार, इस योजना की सभी तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं और 15 अगस्त 2025 से इन शिक्षकों को लाभ मिलना शुरू हो सकता है। यह स्वतंत्रता दिवस शिक्षकों के लिए असली मायने में ‘आर्थिक स्वतंत्रता’ लेकर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *