नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूलों से टैग करने के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र से स्कूल का होगा आवंटन
जिले में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नवनियुक्त 2388 शिक्षक शिक्षकों में 1688 को शहर के राजेंद्र स्टेडियम बस 700 को पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिए जाने के बाद अब इनके जॉइनिंग की लेकर बात उठ रही है ।
जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि और बेदिका रूप से सभी शिक्षक शिक्षकों का प्रकट प्रखंड संसाधन केंद्र स्तर से स्कूल का आवंटन किया जाएगा इसके लिए प्रखंड संसाधन केंद्र भेजने का कार्य शुरू कर दिया गया है वहीं शिक्षक शिक्षिकाओं का स्थाई रूप से स्कूल आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से राज्य स्तर पर पटना से ही होगा इस बीच नवनियुक्त शिक्षक शिक्षिकाओं को पहले ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में ही योगदान करने को प्राथमिकता दिए जाने की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी वर्गों के स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षकों को पदस्थापन के बाद ही शहरी क्षेत्र के स्कूलों में योगदान करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी इधर शहर के राजेंद्र स्टेडियम में जिले के प्रभारी मंत्री शाह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता की मौजूदगी में उनके द्वारा नवनीत शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का कार्य हुआ था सदर एसडीओ सुनील कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अवधेश कुमार की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र देने का कार्य देर रात 10:00 बजे तक संपन्न हो गया