नवनियुक्त अध्यापकों के सर्टिफिकेट का होगा पुनः वेरीफिकेशन :-के के पाठक
राज्य में 12009 नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्र का सत्यापन शिक्षा विभाग फिर से करेगी शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने मंगलवार को इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी कर दिया है ।
जिसमें कहा गया है कि बिना विलंब किए नव नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन प्रक्रिया को आरंभ कारण उन्होंने यह भी आदेश में कहा है कि संबंधित शिक्षकों के पदस्थापन की कार्रवाई चल रही है ।
इस बीच समय प्रमाण पत्र के सत्यापन शुरू कर दिया जाए ताकि इस कार्य में किसी भी तरह की देरी न हो साथी उन्होंने कहा है कि 19000 शिक्षकों को काउंसलिंग के बाद जिलों के द्वारा अपबंधित नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है ।
माध्यमिक निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा है कि जितना जल्द हो सकता है आप अपने स्तर से नवनियुक्त शिक्षकों के सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन कर लें ताकि विद्यालय आवंटन के बाद किसी तरह की आप प्रिया घटना ना हो यदि उसके बाद सर्टिफिकेट फर्जी पाया जाता है तो ऐसे अभ्यर्थियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी