माध्यमिक विद्यालयों के नवनियुक्त शिक्षकों को आज मिलेगा पद स्थापना पत्र
जो नियुक्त शिक्षकों को पद स्थापना पत्र का वितरण गुरुवार से किया जाएगा इसके लिए पटना जिला शिक्षा कार्यालय में शेड्यूल भी जारी कर दिया है कक्षा वार्षिक चक्र को पत्र दिया जाएगा पहले दिन यानी गुरुवार को माध्यमिक कक्षाओं के नाम में शिक्षकों के बीच पद स्थापना पत्र का वितरण किया जाएगा विषय वार्षिक शिक्षकों के लिए अलग-अलग स्कूलों में वितरण का काम शुरू होगा
काउंसलिंग और प्रशिक्षण होने के बाद नवनियुक्त शिक्षकों का विद्यालय आवंटन का काम शुरू हो गया है पटना जिला में कुल 4835 शिक्षकों की नियुक्ति होगी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पहले ही सूची जारी कर दी है अब किस दिन किन विषय के शिक्षकों को बुलाया जाएगा इसकी सभी बताया कि विषय और शिक्षकों की संख्या के आधार पर काउंटर की व्यवस्था की गई है
माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक के नवनियुक्त शिक्षकों को 17 नवंबर को जंतु विज्ञान वनस्पति विज्ञान रसायन शास्त्र भौतिकी बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय में विद्यालय पदस्थापन पत्र दिया जाएगा जबकि कंप्यूटर साइंस और गणित का विद्यालय पदस्थापन पत्र रघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिया जाएगा वहीं हिंदी अंग्रेजी पाली राजनीति शास्त्र फारसी प्राकृतिक संस्कृत उर्दू आदि का विद्यालय स्थापना पत्र शास्त्री नगर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिया जाएगा जबकि अर्थशास्त्र इतिहास भूगोल दर्शन शास्त्र मनोविज्ञान समाजशास्त्र आदि विषय का विद्यालय स्थापना पत्र पटना कॉलेजिएट हाई स्कूल में दिया जाएगा