बिहार के नियोजित शिक्षकों को आज मिल सकता है राज्यकर्मी का दर्जा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 नवंबर को बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की घोषणा गांधी मैदान के शिक्षक नियुक्ति वितरण कार्यक्रम से की थी उसे वक्त मुख्यमंत्री ने कहा था की बहुत जल्द बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा मिलेगा साथ ही बीपी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित शिक्षक अभ्यर्थी को जितनी सुविधा व वेतन भत्ते किए जाते हैं वह सभी सुविधाएं और वेतन भत्ते भी नियोजित शिक्षकों को दी जाएगी अब लगता है कि वह समय आ गया है की नियोजित शिक्षकों को भी राज्य कर्मी का दर्जा मिल जाएगा जिससे शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता को बढ़ावा मिलेगा
बिहार में नीतीश सरकार की कैबिनेट की बैठक होने वाली है . बिहारवासियों को आज नए साल की सौगात मिलेगी. कई शहरों एवं गांवों के लिए विकास प्रस्तावों पर मुहर लगेगी.आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है.
दरअसल, मुख्य सचिवालय में सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होती है, लेकिन दो हफ्तों से यह बैठक नहीं हुई है. इससे पहले पांच दिसंबर को बैठक हुई थी. इसके बाद 12 और 19 दिसंबर को बैठक नहीं हो सकी थी. उम्मीद है कि इस बैठक में नीतीश बिहार के साढ़े चार लाख शिक्षकों को नए साल का तोहफा दे सकते हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक पर सबी की नजर है. आज की बैठक में नीतीश नए साल की क्या सौगात देते हैं जनता को इसकों लेकर लोगों में चर्चा है.