इग्नू ने नई शिक्षा नीति की लागू इग्नू में 4 वर्षीय स्नातक कार्यक्रम हुआ लागू जनवरी 2024 सत्र से ही इसकी पढ़ाई शुरू

 

इग्नू ने नई शिक्षा नीति की लागू इग्नू में 4 वर्षीय स्नातक कार्यक्रम हुआ लागू जनवरी 2024 सत्र से ही इसकी पढ़ाई शुरू

इग्नू नहीं शिक्षा नीति के तहत 4 वर्षीय स्नातक कार्यक्रम को लांच कर दिया गया है पहले फेज में नए वर्ष में 19 प्रोग्राम को लांच किया गया है यूनिवर्सिटी के एकेडमिक काउंसिल से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है विश्वविद्यालय मुख्यालय की ओर से प्लानिंग एंड डेवलपमेंट डिवीजन के द्वारा नए वर्ष में इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है स्नातक के आर्ट्स साइंस व कॉमर्स संख्या एवं समेत कुल 19 स्नातक कार्यक्रम में फिलहाल एफ ए ऊ पी फ्रेमवर्क को लागू करने की घोषणा की गई है जनवरी 2024 सत्र में इसके तहत नामांकन लिया जाएगा वर्तमान में जो नामांकन प्रक्रिया चल रही है उसी में से इन कोर्स में 31 जनवरी तक नामांकन लिया जा सकता है यह ओपन डिस्टेंस लर्निंग मोड में अभी तक का सबसे अपडेट सिलेबस होगा एफ ए ऊ पी फ्रेमवर्क तहत मल्टी डिसीप्लिनरी और मेजर क्रांतिकारी को लागू किया जाएगा

19 कोर्स में दो कोर्स बैचलर आफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ साइंस में मल्टी डिसीप्लिनरी कोर्स का ऑप्शन दिया गया है इसके तहत एक साथ कई विषयों को उक्त कोर्स में चयन कर सकते हैं बाकी 17 मेजर प्रोग्राम है इसके तहत मूल विषयों की पढ़ाई होगी एफ ए यूपी में मल्टीप्ल एंट्री और एग्जिट का भी प्रावधान किया गया है इसके तहत उक्त कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्र जो 3 वर्ष का कोर्स करना चाहते हैं वह डिग्री लेकर एग्जिट भी कर सकते हैं या 1 वर्ष के बाद सर्टिफिकेट तथा 2 वर्ष के बाद डिप्लोमा लेकर भी एग्जिट कर सकते हैं जो 4 वर्ष यह कोर्स करेंगे उन्हें ऑनर्स की उपाधि दी जाएगी और भी एक वर्ष में ही अपना ग समाप्त कर सकेंगे वहीं 4 वर्षीय स्नातक कोर्स के सभी लाभ उन्हें आगे एकेडमिक एकेडमिक में मिल सकेगा

4 वर्षी स्नातक कार्यक्रम को मल्टी एंटी जन ऑप्शन के साथ लांच किया गया है इसमें 3 वर्ष के बाद मेजर डिसिप्लिन 120 का रेट का होगा वही 4 वर्षीय कोर्स में 160 क्रेडिट का ऑनर्स डिग्री मिलेगा फर्स्ट पेज में 19 विषयों में कोर्स लॉन्च किए गए हैं वहीं आगे सेकंड थर्ड फेज में अन्य स्नातक विषयों में भी 4 वर्षीय कोर्स लॉन्च किए जाएंगे उक्त बातें डॉक्टर अभिलाष नायक क्षेत्र निदेशक क्षेत्र कार्यालय पटना ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *