मध्यान भोजन के लिए अंडा का दर में किया गया बढ़ोतरी , अब इतना रू में अंडा खरीदेंगे विद्यालय HM
स्कूलों में संचालित मध्यान भोजन में अंडा अथवा मौसमी फल देने की अनिवार्यता को पूरा करने के लिए प्रति अंडा वह मौसमी फल का अधिकतम दशा रुपए निर्धारित की गई है
यह निर्धारित अधिकतम डर केवल जनवरी-फरवरी माह के लिए ही लागू रहेगा इस बाबत में ध्यान भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने एमडीएम के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवश्यक हैडलाइन दिया है कहा है कि यदि जिले में अधिकतम दर से कम दर यदि अंडा वह मौसमी फल उपलब्ध हो रहा है तो कम दर ही करें किया जाना है विशेष परिस्थिति में ही अधिकतम दशा रुपए अंडा वह मौसम में फल का कार्य किया जाना है गाइडलाइन के अनुसार अतिरिक्त खर्च को तत्काल उपलब्ध राशि सहित प्रति करना है इधर ठंड के मौसम में अंडा के दर में बढ़ोतरी होने से इसके आपूर्ति में हेड मास्टर को आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था
मालूम हो की हिंदी स्कूलों में प्रत्येक शुक्रवार को और उर्दू स्कूलों में प्रत्येक रविवार को मध्यान भोजन योजना के शाकाहारी बच्चों को मौसमी फल व मांसाहारी बच्चों के इच्छा पर प्रति बच्चा एक-एक उबला अंडा देने का प्रावधान है वही बच्चों की बेहतर सेहत के लिए यह उपाय किया जा रहा है