नीतीश केबिनेट की बैठक में कुल 14 एजेंडों पर लगी मोहर , 2165 बनेगे पंचायत भवन , कई पदों का सृजन सहित कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मोहर
NDA सरकार के शपथ ग्रहण के बाद आज मंगलवार को नीतीश सरकार की दूसरी कैबिनेट मीटिंग हुई. ।
सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 14 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है. विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग में कार्यालय परिचारी के पद पर सीधी नियुक्ति के लिए प्रकाशित विज्ञापन के आवेदकों से परीक्षा शुल्क माफ करने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के अधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए नई इंटर्नशिप नीति की स्वीकृति दी गई है. रेसिंग एंड एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (रैंप) योजना की स्वीकृति दी गई है.
बिहार के 2165 ग्राम पंचायत में नए पंचायत भवन के निर्माण के लिए कुल 6 हजार 10 करोड़ 10 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है .
वित्तीय वर्ष 2023-24 में पेशा कर मद में की गई कटौती की संचित राशि 75 करोड रुपए सहायक अनुदान के रूप में नगर निकायों के बीच जनसंख्या के आधार पर व्यय करने की स्वीकृति दी गई है
.योजना एवं विकास विभाग के अधीन कार्यरत बिहार मौसम सेवा केंद्र में सृजित पदों सहित गैर योजना मद में स्थानांतरित करने की स्वीकृति दी गई है. 200 एनिमल एम्बुलेटरी वैन, आठ एनिमल लिफ्टिंग एंड कैरिंग गाड़ी तथा साथ निश्चय- दो के तहत 7 एनिमल एम्बुलेंट्री वैन की खऱीद के लिए 41 करोड़ 38 लाख 67000 की स्वीकृति दी गई है.