विद्यालय के टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में कई घोषणा , कल से इतने बजे से संचालित होगा सरकारी स्कूल
बड़ी खबर बिहार विधानसभा के बजट सत्र से निकलकर सामने आ रही है।जहां सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के सभी शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी दी है। सीएम ने कहा कि स्कूलों में टीचर को आने को लेकर जो टाइम टेबल निर्धारित किया गया है उसको लेकर आज ही एक्शन लेंगे और इसको लेकर पाठक जी को बुलाकर बात करेंगे।
सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज ही से सभी सरकारी स्कूलों के टाइमिंग में परिवर्तन हो जाएगा । विद्यालय का संचालन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही होगा ।
नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में स्कूलों की टाइमिंग बदली जाएगी या नहीं जो स्कूल पहले सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलते थे अब वापस से इसी समय में चलेंगे। मतलब साफ है कि क पाठक ने स्कूलों के टाइमिंग को लेकर जो बदलाव किया था वह रद्द किया जाएगा और पुराने नियमों के अनुसार ही स्कूल के टाइम टेबल का संचालन किया जाएगा।
दरअसल, विधानसभा के अंदर आज पांचवें दिन की कार्रवाई शुरू होते हैं विपक्ष के विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे। उसके बाद सीएम नीतीश कुमार खुद खड़ा हुए और कहां कि, आप लोग जो विरोध कर रहे हैं हम बात समझ रहे हैं। उसी दौरान विपक्ष के एक विधायक ने स्कूलों में शिक्षकों की टाइमिंग को लेकर भी बात कही। उनकी बातों को सुनते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि – आपकी बात हम सुन रहे हैं और आज ही इसको लेकर आज ही हम बात कर लेंगे।
नीतिश कुमार ने कहा कि- हम तो पहले से ही कहते रहते थे कि स्कूल का टीचरों को आने का समय 9 बजे से नहीं होना चाहिए बल्कि 10:00 से शाम 4:00 बजे तक होना चाहिए। इसको लेकर हम आज ही बात कर लेंगे और इस का निदान करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के विधायकों को कहा कि अब आप लोग जाकर बैठ जाइए। सीएम ने कहा कि – देखते हैं आख़िर क्यों नहीं मेरी बात मान रहे हैं।