सक्षमता परीक्षा नियोजित शिक्षकों के लिए लाई मुसीबत , शिक्षा विभाग ने अगले आदेश तक सैलरी पर लगाई रोक 

सक्षमता परीक्षा नियोजित शिक्षकों के लिए लाई मुसीबत , शिक्षा विभाग ने अगले आदेश तक सैलरी पर लगाई रोक 

 

Bihar Sakshamta Pariksha : सक्षमता परीक्षा नियोजित शिक्षकों के लिए एक और मुसीबत लेकर आ गई है। खासकर उन शिक्षकों के लिए जो एक ही सर्टिफिकेट या एक ही नाम पर अलग-अलग जगह नौकरी कर रहे हैं।

विभाग ने ऐसे शिक्षकों के सर्टिफिकेटों की जांच कराने का निर्णय लिया है। ऐसे में जिला शिक्षा विभाग ने इन सभी का वेतन राज्य स्तर से जांच पूरी होने तक स्थगित रखने का आदेश दिया है।

जिले में 21 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की होगी जांच

जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिले में ऐसे 21 शिक्षक हैं, जिनके सर्टिफिकेटों की जांच होनी है।

उन्होंने बताया कि एक ही नाम एवं एक ही रोल नंबर पर नौकरी करने वाले जिले के 21 शिक्षक चिह्नित किए गए हैं। इन सभी के सर्टिफिकेटों की जांच की जाएगी। देखा जाएगा कि इनमें असली कौन हैं।

वेतन रोकने का दिया आदेश

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मो. शारिक अशरफ ने बताया कि इन शिक्षकों के राज्य स्तर से मिले जांच के आदेश के बाद फिलहाल, राज्य स्तर से जांच पूरी होने तक वेतन अवरुद्ध करने का आदेश दिया गया है।

जांच में सही साबित होने के बाद इनका वेतन निर्गत किया जाएगा। बताया जाता है कि सक्षमता परीक्षा में शामिल होने के लिए इन 21 शिक्षकों का एडमिट कार्ड भी नहीं आया है।

यहां बता दें कि एक ही नाम एवं एक ही रोल नंबर पर ऐसे बहुतेरे शिक्षक हैं, जो अलग-अलग जिलों में नौकरी कर रहे हैं। निगरानी जांच के दौरान कई बार इसका खुलासा भी हुआ है।

हालांकि, तब जिले में इक्का-दुक्का मामलों का ही खुलासा हो पाया था, लेकिन अब लगता है सक्षमता परीक्षा के दौरान सभी का फर्जीवाड़ा पकड़ में आ जाएगा। बहरहाल, फर्जी नियोजित शिक्षकों में इसको लेकर हड़कंप व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *