नीतीश सरकार ने बड़े पैमाने पर जिलों के DM , SP व सचिवालय के सचिवों का किया ट्रांसफर , BSEB के अध्यक्ष का भी हुआ तबादला
बिहार में भारी पैमाने पर आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. कई जिलों में नए डीएम की पोस्टिंग की गई है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को वहां से हटाकर नगर विकास विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.
बिहार सरकार लगातार ट्रांसफर पोस्टिंग कर रही है। ऐसे में नीतीश सरकार ने नये आईएएस अफसरों को पहली जिम्मेदारी सौंपी है। नये अफसरों में गरिमा लोहिया समेत कई नाम शामिल हैं।
नए आईएएस अधिकारियों को मिली पहली कमान नए आईएएस अफसर में गरिमा लोहिया को भागलपुर, तुषार कुमार को नालंदा, प्रतीक्षा सिंह को बक्सर, अनिरुद्ध पांडे को बांका, कृतिका मिश्रा को मधेपुरा, आकांक्षा आनंद को मुजफ्फरपुर, प्रद्युम्न सिंह यादव को किशनगंज, अंजली शर्मा को पटना, रोहित कर्दम को पूर्णिया, शिप्रा विजय कुमार चौधरी को सारण और नेहा कुमारी को सीवान को सहायक समाहर्ता सह सहायक दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।
जानिए किन्हें कहां मिली है नई जिम्मेदारी
भारतीय पुलिस सेवा के कई पदाधिकारियों का तबादला भी किया गया है। उन पदाधिकारियों में पटना गृह रक्षा वाहिनी में पदस्थापित समादेष्टा चंदन कुमार कुशवाहा को खगड़िया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पटना के बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के सहायक पुलिस महानिरीक्षक हरकिशोर राय को वैशाली का एसपी बनाया गया है।
अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी 2011 बैच के राजेंद्र कुमार भील को अरवल का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। किशनगंज के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मेंगनू को पटना का गृह रक्षा वाहिनी का समादेष्टा बनाया गया है। वैशाली पुलिस अधीक्षक 2014 बैच के कार्तिकेय के शर्मा को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के सहायक पुलिस महा निरीक्षक के साथ-साथ सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) की भी जिम्मेदारी दी गई है।
अरवल के पुलिस अधीक्षक 2016 बैच के विद्यासागर को राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के अपर निदेशक सह सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है। क्रिया के पुलिस अधीक्षक 2018 बैच के सागर कुमार को किशनगंज का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। और अपराध अनुसंधान विभाग के सहायक पुलिस अधीक्षक 2019 बैच की काम्या मिश्रा को दरभंगा का ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।