बिहार मैट्रिक का रिजल्ट घोषित , बिना इंटरनेट के इस तरह अपना मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट करे

बिहार मैट्रिक का रिजल्ट घोषित , बिना इंटरनेट के इस तरह अपना मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट करे चेक

Bihar Board Matric Result 2024:बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज आएगा। बिहार बोर्ड ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। रविवार को दोपहर 1.30 बजे रिजल्ट की घोषणा होगी। बीते कुछ सालों से देखा जा रहा है कि बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम आने के 6 से 10 दिन के अंदर मैट्रिक का रिजल्ट आ जाता है।

biharboardonline.bihar.gov.in

 

इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि इस साल बीएसईबी 30 या 31 को मैट्रिक के परिणाम घोषित कर सकता है। क्योंकि आज से ठीक 7 दिन पहले 23 मार्च 2024 को बिहार बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था।

हर साल की तरह इस साल भी बीएसईबी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट

biharboardonline.bihar.gov.in पर ऑनलाइन रिजल्ट जारी करेगा। हालांकि अगर रिजल्ट वाले दिन आपके फोन में इंटरनेट नहीं चलता है या फिर इंटरनेट बहुत ज्यादा स्लो हो जाए, तो आप बिना इंटरनेट भी परिणाम देख सकते हैं।

आज हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप पूरे प्रोसेस के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप बिना इंटरनेट भी बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम देख सकते हैं।

बिना इंटरनेट कैसे चेक करें रिजल्‍ट?

बता दें कि इंटरनेट के बिना आप एसएमएस के जरिए बिहार बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप पूरे प्रोसेस के बारे में।

1. बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में मैसेजिंग ऐप को ओपन करना होगा।

2. मैसेजिंग ऐप में नए संदेश के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. इसके बाद BIHAR10स्पेस(अपना रोल नंबर) डालें।

4. फिर ये मैसेज 56263 मोबाइल नंबर पर भेज दें।

5. जैसे ही आप इस मोबाइल नंबर पर मैसेज को भेजेंगे। वैसे ही आपके फोन में एसएमएस के जरिए रिजल्ट आ जाएगा।

6. भविष्य के लिए आप रिजल्ट का स्क्रीनशॉट अपने पास सेव करके रख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *