मध्यान भोजन की मॉनिटरिंग में लापरवाही के कारण राजभर की 1434 प्रधानाध्यापकों का एक महीने का वेतन काटने का शिक्षा विभाग ने दिया आदेश
राजभर के 1434 प्रधानाध्यापकों का वेतन बंद कर दिया गया है इन प्रधानाध्यापकों को कारण बताओं नोटिस भी दिया के जा रहा है क्यों नहीं उनके एक मां के वेतन की राशि की कटौती कर सरकारी खजाने में जमा कर दी जाए
इस कार्रवाई के जज में आए सभी 1434 प्रधानाध्यापक सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूल के हैं इनमें प्रभारी प्रधानाध्यापक भी हैं दरअसल राज्य में जिन 707019 सरकारी प्राइमरी मिडिल स्कूल मध्यान भोजन योजना चल रही है। ।
उसके क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग मोबाइल फोन से ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम से प्रत्येक कार्य दिवस को ही की जाती है इसकी समीक्षा में पाया गया है कि 1434 प्रधानाध्यापक को एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों द्वारा लगातार 3 मा 1 नवंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम से रिपोर्ट नहीं दी गई है ।
कॉल रेस्पोंडेंट और नो आंसर एवं नोट रेस्पोंडेंट नो आंसर वाले इन सभी 1434 पर धारा अध्यापकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश मध्यान भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्रा द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है
मध्यान भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्रा द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षक अधिकारियों को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि वैसे प्रधानाध्यापक को प्रभारी प्रधान अध्यापकों का वेतन अगले आदेश तक बंद करते हुए उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करें क्यों नहीं इस लापरवाही के लिए उनमें एक माह के वेतन की कटौती कर को सागर में जमा कर दी जाए स्पष्टीकरण का प्रति उत्तर उसे जिला शिक्षा पदाधिकारी की मंतव्य और की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांगी गई है इसकी प्रति राज्य के सभी जिलों के मध्यान भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को भी दी गई है
जिन 1434 प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को पर कार्रवाई की लाज गिरी है उनमें सिवान के 175 मधुबनी के 112 दरभंगा के 78 पूर्वी चंपारण पत्र बक्सर के क्षेत्र औरंगाबाद के 69 किशनगंज के सांसद लखीसराय के 66 पटना के 61 सीतामढ़ी के शिक्षक पश्चिमी चंपारण की 57 गोपालगंज के 54 प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक शामिल है इसी प्रकार एरिया के तीन बांका के 14 बेगूसराय के तीन भागलपुर के बीच भोजपुरी के 52 गया की 28 जमुई के 13 जहानाबाद के साथ कैमूर के 25 कटिहार के 14 क्रिया के 11:00 बजे पूरा के 28 मुंगेर के 16 मुजफ्फरपुर के 31 नालंदा के किस नवादा के 13 पूर्णिया के 47 रोहतास के 46 सहरसा के 26 समस्तीपुर के दो सरल के 25 से पूरा के एक शिवहर के 12 सुपौल के 12 एवं वैशाली के 11 प्रधानमंत्री अध्यापक इसमें शामिल है