साक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की पोस्टिंग हेतु शहरी क्षेत्रों के विद्यालयों की रिक्त पदों की विषयवार, कोटिवार, एंट्री हुई शुरू , 15 अप्रैल से प्रमंडलवॉर इंट्री शुरू
राज में साक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों की पोस्टिंग के लिए शहरी क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों की सॉफ्टवेयर में एंट्री शुरू हो गई है सॉफ्टवेयर मेरी पदों की एंट्री अस्तर बार और विषय वार शुरू हुई है शिक्षा विभाग द्वारा तहसील शेड्यूल के तहत सरकारी स्कूलों में पदों की सॉफ्टवेयर में एंट्री का कार्य सोमवार से शुरू हुआ है शेड्यूल के मुताबिक संबंधित प्रमंडल के संबंधित जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अपने जिले में खाली पड़े पदों की अस्तारवर और विषय वार एंट्री सॉफ्टवेयर में करने के लिए शिक्षा विभाग में हाजिर हो रहे हैं यह कार्य 22 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है
शेड्यूल के मुताबिक सोमवार को पूर्णिया प्रमंडल में पढ़ने वाले जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा विभाग में उपस्थित हुए थे मंगलवार को कोसी एवं भागलपुर प्रमंडल के जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पहुंचे हैं 17 अप्रैल को मुंगेर प्रमंडल और 18 अप्रैल को दरभंगा प्रमंडल 19 अप्रैल को त्रिभुज प्रमंडल 20 अप्रैल को मगध प्रमंडल 21 अप्रैल को सारण बना प्रमंडल और 22 अप्रैल को पटना प्रमंडल के जिलों के सरकारी स्कूलों की अस्तर बार और विषय वार व्यक्तियों की सॉफ्टवेयर में एंट्री की थी तय है
आपको याद दिला दूं कि साक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का स्कूल का आवंटन काउंसलिंग के बाद होगा चुनाव आयोग से अनुमति नहीं मिलने की वजह से काउंसलिंग प्रचार जून के बाद होगी साक्षमता परीक्षा में तकरीबन 177000 नियोजित शिक्षकों ने सफलता प्राप्त की है इनमें से कक्षा 11वीं और 12वीं के 5313 शिक्षकों ने अपनी सफलता का झंडा गड़ा है ।
जबकि नवमी और दसवीं कक्षा के ₹2354 शिक्षकों ने साक्षमता परीक्षा है वही कक्षा 6 से आठवीं के 22941 शिक्षकों ने साक्षमता परीक्षा में सफलता हासिल की है जबकि कक्षा 1 से पांचवी के 149000 शिक्षकों ने साक्षमता परीक्षा में उतना हासिल की है यह सभी विशिष्ट शिक्षक बनने वाले हैं इन शिक्षकों से साक्षमता परीक्षा का फॉर्म भरते वक्त ही तीन जिलों के ऑप्शन ले लिए गए थे इन शिक्षकों को साक्षमता परीक्षा में मिले अंक व आरक्षण के आधार पर जिला आवंटित किया गया है