आज शाम शिक्षा विभाग की बैठक में सरकारी स्कूलों में फिर से गर्मी की छुट्टी को विस्तारित करने का लिया जाएगा फैसला, मुख्यमंत्री ने ACS से की बात
राज्यभर के सरकारी स्कूलों में अत्यधिक गर्मी के कारण फिर से 10 दिनों की होगी छुट्टी , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ACS शिक्षा विभाग को दिया निर्देश , आज शाम गर्मी की छुट्टी का पत्र हो सकता है जारी
सरकारी स्कूल खुलते ही सकेडो बच्चे व दर्जनों शिक्षक उमस भरी गर्मी से हुए बेहोस, मुख्यमंत्री ने ACS को गर्मी की छुट्टी विस्तारित करने का दिया आदेश , शाम तक शिक्षा विभाग समीक्षा बैठक के बाद पत्र करेगा निर्गत
अत्यधिक गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बिहार की जनता के हित में जो उचित हो निर्णय ले ।
मुख्यमंत्री के इशारे के बाद आज शाम अधिकारियीं की बैठक में सभी जिलो के DM , DEO से इस सम्बंध में राय लिया जाएगा ।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आज की बैठक में शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री के इशारे पर राज्यभर में 10 दिनों की सरकारी स्कूलों की छुट्टी को विस्तारित कर सकते हैं साथ ही इस बार शिक्षकों को भी छुट्टी मिल सकती है , इस तरह की जानकारी विभाग के अंदरखाने से प्राप्त हुई हैं ।
बिहार में तपिश व उमस भरी गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । अत्यधिक गर्मी के कारण मुख्यमंत्री के आदेश से 8 जून तक बिहार के सभी सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया था लेकिन स्कूल खुलते ही गर्मी से बच्चे व शिक्षक बेहोस होने लगे हैं ।
अत्यधिक गर्मी को देखते हुए अभिभावकों व शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के ACS से गर्मी की छुट्टी को 10 दिनों के लिए और बढ़ाने की मांग की है कियोकि इस भयानक गर्मी से राज्यभर में 9 जून व 10 जून को सकेडो बच्चे गर्मी से स्कूल में बेहोस हो गए जबकि इस भयानक गर्मी से शिक्षकों की तबियत भी खराब हो रही है ।
इधर मौसम विभाग ने भी रेड व येलो अलर्ट गर्मी को लेकर जारी कर दिया है साथ ही राज्य सरकार को इसके लिए आवश्यक वस्तुओं जैसे पानी , ORS का घोल की व्यवस्था करे साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड़ में रखने का निर्देश दिया है ।